Gama kiran ki khoj kisne ki
आज की हमारी post gama किरण के बारे में थोड़ी जानकारी देने वाली है जिसका मुख्य उद्देश्य आपको Gama kiran ki khoj kisne ki गामा किरण की खोज किसने की और कैसे इस किरण का पता लगाया गया । जैसा कि यदि आप विज्ञान में आपकी रुचि है तो आप जानते ही होंगे कि गामा किरण हमारे लिए अच्छी और खराब दोनों तरह से काम करती है गामा किरणों के खोज के तुरंत बाद यह किरणे हमारे लिए खतरनाक ही थी लेकिन सालो की रीसर्च के बाद हमे इसके फायदे के बारे में भी पता चला जिसके बाद हमारी रुचि और ज्यादा इन किरणों में बढ़ने लगी तो चलिए अब जानते है gama किरण की खोज किसने की ।
Gama kiran ki khoj kisne kisne ki |gama kiran ki khoj
Gama किरण की खोज करने वाले वैज्ञानिक एक भौतिकशास्त्री थे यह फ्रांस के नागरिक थे gama किरण की खोज करने वाले पाल विलार्ड है इन्होंने गामा किरण की खोज 1900 के दसक में की थी जब यह रेडियम से निकलने वाले विकिरण का अध्यन कर रहे थे साथ ही इसकी खोज का श्रेय हेनरी बिकुरल को भी जाता है यह भी एक भौतिकशास्त्री थे इन्होंने गामा किरणों की खोज रेडियम से निकलने वाले विकिरण का अध्यन करते समय किया था ।
Gama किरण एक तरह का विधुत चुम्बकीय विकिरण या फोटान है जो परमाणु नाभिक के राडिओसक्रिय छय से उत्पन्न होता है gama किरणों को (γ ) से प्रदर्षित किया जाता है ।
गामा किरणों के स्रोत
गामा किरणों में विधुत चुम्बकीय spectrum किसी भी तरंग की सबसे छोटी तरंग दैर्ध्य और सबसे अधिक ऊर्जा होती है ये बहुत अधिक ऊर्जा या गर्मी से उत्पन्न होती है ये ब्रामण्ड में तारे पल्सर सुपरनोवा के विस्फोट से या ब्लैक होल के आस - पास उत्पन्न होते है यदि हम गामा किरणों के उत्पत्ति को एक सब्द में समझे तो गम किरणों को उत्पन्न होने के लिए बहुत ऊर्जा की आवश्यकता होती है चाहे वह किसी भी रूप में हो
पृथ्वी पर गामा किरणे परमाणु विस्फोट विजली गिरने
और रेडियोधर्मी छय की कम नाटकीय गतिविधि से उत्पन्न होती है गामा किरणों की भेदन की छमता बहुत अधिक होती है जिसके कारण इसकी दिशा को बदलना आसान नहीं होता ।
गामा किरण जीवित सेल्स में अवसोसित होती है गामा किरण नाभिक से अल्फा और बीटा किरण के निकलने से बनता है ।
Gama Kiran ke upyog गामा किरण के उपयोग
- Gamma किरण ब्रह्माण्ड में होने वाली अधिक ऊर्जा वाली घटनाओं के बारे में हमे जानकारी देती है
- गामा किरणों के माध्यम से आण्विक परिवर्तन किया जाता है जिसके माध्यम से अर्ध रत्नों के गुणों को बदला जाता है यानी उनके गुणों को बढ़ाया और घटाया जा सकता है ।
- गामा किरणों को सेंसर के रूप में भी प्रयोग किया जाता है जिसके माध्यम से किसी वस्तु की घन्नत्तु दूरी लंबाई और लेवल का पता लगाया जाता है ।
- गामा किरणों का प्रयोग जीवाणुओं को मरने के लिए भी प्रयोग किया जाता है इस प्रक्रिया को गामा किरणन भी कहते है
- गामा किरणों द्वारा रोगाणुओं को मार दिया जाता है जो भोज्य प्रदार्थों का छय करते है ।
- गामा किरणों का प्रयोग सब्जियों के अनुकरण को रोकने या उनकी गति धीमी करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है ।
- गामा किरणों की सबसे अधिक उपयोगी होने का कारण है की यह कैंसर के इलाज में भी यह कारागार साबित हुआ है ।
गामा किरणों का पता कैसे लगाएं
Gama किरणों आसानी से देखा जा सकता है क्योंकि यह एक प्रकाश के रूप में होती है जिस तरह एक टॉर्च से निकली रोशनी होती है यह बहुत अधिक ऊर्जा से उत्पन्न हुई होती है यह ऊर्जा फोटान होती है ।
लेकिन गामा किरन फ़ोटान से निकली ऊर्जा से लाख गुना अधिक होती है ।
इशे भी पढ़े
निष्कर्ष :
आज की इस पोस्ट में अपने गामा किरण के बारे में जाना साथ ही गामा किरण की खोज किसने की या फिर गामा किरण का अविष्कार कब और किसने किया इसके बारे में भी आपने जाना गामा किरन के गुण और दोष दोनो होते है इसलिए सीधे इनके संपर्क से बचना चाहिए मुझे आशा है की आज की पोस्ट Gama kiran ki khoj kisne ki यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी यदि गामा किरण की खोज से जुड़ी आपकी कोई सुझाव या सवाल है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव या सवाल कर सकते है हमारी वेबसाइट technicradar में आने के लिए आपका धन्यवाद ।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहा लिखें 👇