Free ka matlab kya hota hai |Free ka matlab hindi mein
![]() |
Free ka matlab |
Free शब्द हमने बहुत बार अपनी रोज की दिनचर्या में सुना होगा जहा कही भी हमे फ्री शब्द सुनाई देता है हम उसके पास जरूर देखने जाते है की क्या चीज है जो फ्री में मिल रही है कौन हमे फ्री में दे रहा है कोई भी चीज फ्री मिल रही हो तब कोई भी उस वस्तु की तरफ खींचा चला जाता है आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले है की ऐसी क्या बात है free के शब्द में free ka matlab kya hota hai
लेकिन जरूरी नहीं है की हर फ्री की चीज सच में फ्री होती या हमारे लिए वह फायदेमंद होती है आज इस पोस्ट में फ्री के सही मतलब को जानेंगे बिल्कुल फ्री में ।
फ्री शब्द का फ्री सिर्फ फ्री में बिकने वाली जगहों पर ही नहीं प्रयोग किया जाता ऐसी और भी बातों के लिए प्रयोग किया जाता है जिनका free से कोई लेना देना नही है चलिए फ्री में बारीकी से जानते है की फ्री का मतलब क्या होता है वह भी बिल्कुल फ्री में ।
Table Of Content
Free ka matlab kya hota hai
Free शब्द के कई मतलब या अर्थ होते है यह जगह के अनुसार तय होते है की इनका क्या मतलब होता है उस अस्थान या उस व्यक्ति के लिए उस समय फ्री का मतलब क्या होगा लेकिन सबसे ज्यादा फ्री के लिए समझा जाना वाला शब्द मुफ्त को ही समझा जाता है लेकिन फ्री शब्द के और भी बहुत सारे मतलब होता ये कब किस स्थिति में है उससे पता चलता है ।
यदि आपको अब भी समझ नही आया तो चलिए इसे उदाहरण से फ्री का मतलब बताते है फ्री शब्द जितना आसान है इसे है जगह के लिए समझना उतना ही मुश्किल है ।
Example :
यदि कोई कह रहा है यह चीज फ्री में बिक रही है तो उस अस्थान पर फ्री का मतलब है की इस वस्तु के आपको पैसे नही देने है इस बात में किसी को बता रहा है जिसके पहले पैसे लगते थे ।
चलिए अब दूसरे अस्थान के लिए प्रयोग किए जाने वाले free का मतलब क्या होता है जानते है ।
यदि कोई व्यक्ति आपसे कहता है की मैं इस समय फ्री हूं तब इसका मतलब पैसे से नही है यहां वह व्यक्ति का कहने का मतलब है की उस व्यक्ति के पास टाइम है है आपके लिए या कह सकते है उस व्यक्ति के पास अभी कोई काम नही है यदि वह व्यक्ति इस बात को अंग्रेजी में बोलता है I am Free होगा i am free का मतलब होता है की उस व्यक्ति के पास टाइम है ।
यदि कोई व्यक्ति पूछता है आपसे अंग्रेजी में Are you free तब आपको समझना है की Are you free का मतलब है की तुम फ्री हो या तुम्हारे पास अभी टाइम है ।
You Are free now यह भी लोगो के बीच बोला जाने वाला एक शब्द है जिसमे आपको समझना है की Are you free now ka matlab kya hota hai
यहां इस अस्थान पर भी किसी व्यक्ति को संबोधित करने के लिए are you free now का प्रयोग किया जा रहा है यह एक अंग्रेजी शब्द है are you free ka matlab भी यही होगा को क्या तुम फ्री हो उस व्यक्ति का कहने का उद्देश्य यही है की तुम कोई काम तो नही कर रहे हो ।
Free of cost meaning in hindi
Free of cost यह शब्द भी फ्री से रिलेटेड है इसका मतलब भी वही है की कोई वस्तु है जिसको लेने के बदले आपको पैसे नही देना है इसे मुफ्त भी कहते है ।
Free
Muft
Free of cost
Free of charge
इन चारो शब्दो को पैसे को जोड़ कर देखा जाता है जहा किसी समान के बदले आपको पैसे नही देना है उसे muft , free of cost , Free , charge free भी कहते है यह तीनो Free के synonyms भी है इन तीनो का मतलब एक ही होता है अब तो आप समझ ही गए होगे Free of cost का मीनिग क्या होता है ।
Free ka Rhyming Word
Free का रेमिंग World
Free
Agree
Re
Me
Jaldi
Take
The
See
Sorry
Derry
Jerry
Very
Try
Fry
February
January
Regy
यह भी पढ़े .
निष्कर्ष :
आज की पोस्ट में हमने free का मतलब क्या होता है जाना साथ ही फ्री शब्द के और कई बातो को जाना जैसा की हमने आपको पोस्ट में बताया है की फ्री शब्द कई स्थानों पर प्रयोग किया जाता है जिसके अलग अलग मतलब होते है यह मतलब अस्थान और व्यक्ति पर निर्भर करता है की किस अस्थान पर कैसा मतलब होता है सामान्य रूप से फ्री शब्द का मतलब मुफ्त या बिना किसी पैसे का होता है मुझे आशा है free ka matlab kya hota hai यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी हमारी वेबसाइट में आने के लिए आपका धन्यवाद ।
1 टिप्पणियाँ
bahut badhiya jankari diya hai aapne
जवाब देंहटाएंअपनी राय यहा लिखें 👇