Youtube पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए
Youtube par subscriber kaise badhaye आज का यह विषय बहुत ही आम साथ ही youtube पर सब्सक्राइबर बढ़ाना मुश्किल काम होता है सारे youtuber youtube पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये internet पर ढूंढते रहते है लेकिन उन्हें कोई ऐसा तरीका नही मिल पाता जिससे वह असांनी से अपने youtube chaneel पर सब्सक्राइबर असांनी से बढ़ा सकें आज इस पोस्ट को यदि आप पूरा ध्यान से पढते है और बताये गये तरीको का प्रयोग करते है तो आप अपने youtube पर सब्सक्राइबर असांनी से बढा सकते है
Youtube पर जितने नए Youtuber होते है उन्हें सुरु में बहुत परेशानियों का सामना करना होता है और उनके वीडियो पर व्यू भी नही आते जिसके कारण से सब्सक्राइबर नही बढ़ते सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए अपनी वीडियो पर view लाना सबसे जरूरी बात है आज हम इस वीडियो में इसके बारे में भी बात करेंगे ।
आज मैं आपको कुछ ऐसी बाते बताने वाला हूं जिसकी मदत से आप अपने चैनल पर view लाने के साथ सब्सक्राइबर जल्दी से बढ़ा पाएंगे तो तो चलिए आज के मुख्य टॉपिक youtube पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये जानते है ।
🔍Table Of Contents
subscriber kaise badhaye
Youtube पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपको अपने वीडियो पर view लाना होता है जब आपके वीडियो पर view आने लगते है तब उसी के साथ subscriber भी बढते है जब आपका नया चैनल होता है उस समय व्यूज बहुत कम ही आते है जिसकी वजह से सब्सक्राइबर नही आ पाते तो है चलिए अब जानते है youtube पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के अलग अलग तरिको के बारे में जिसमे आप view के साथ असांनी से Subscriber बढा भी सकते है ।
Internet पर आपने बहुत सारे ऐसे तरिको के बारे में सुना होगा जो किसी काम के नही होते न ही आप उन तरीको से अपना view बढा सकते है न ही subscriber बढा पाते है ।
Subscriber बढ़ाने के कई तरीके है और जब तक आप उन सभी तरिको का प्रयोग नही करते है तब तक आपके वीडियो पर views नही आते है यदि एक बार व्यू आने लगते है इसके बाद subscriber अपने अपने आप ही बढ़ाने लगते है ।
यदि आप अपना चैनल बड़ा करना चाहते है इसके लिए आपको वीडियो की क्वालिटी और अच्छा थंबनेल बनाने की ज़रूरत होती थंबनेल ही वीडियो की जान होती है यदि आप एक नए youtuber है तब आपको हर चीज पर काफी ध्यान देकर वीडियो बनांना होता है तभी आप subscriber और व्यू बढा सकते है ।
चलिये अब जानते है youtube पर view और subscriber बढ़ाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ।
1 . रेगुलर वीडियो बनाये और ट्रेन्डिंग टॉपिक पर वीडियो जरूर बनाये
2 . वीडियो में वीडियो की picture क्वालिटी से ज्यादा वीडियो की voice पर ध्यान देना चाहिए
3 . यदि आप नाए youtuber है तब आपको youtube पर searchable टॉपिक पर वीडियो बनाये
4 . Thumbnail अट्रैक्टिव बनाये जिससे आपकी वीडियो पर क्लिक आये
5 . अपनी cotegory के सक्सेस youtuber के बारे में वीडियो बनाये
यदि आप इन सभी का प्रयोग वीडियो बनाते समय करते है तब जल्द ही आपके वीडियो पर view बढ़ने लगते है जो आपको subscriber बढ़ाने में काफी मदत करता है ।
Youtube subscriber कैसे बढ़ाएं subscriber बढ़ाने वाला app
जब एक नया youtuber अपना एक channel बनाता है तब वह एक ही चीज के पीछे अपना टाइम लगाता है कि जल्दी से youtube पर subscriber कैसे बढ़ाये उनमें से एक तरीका ये भी आजमाते है कि किसी app या वेबसाइट से अपना youtube चैनल पर subscriber बढ़ाने की कोसिस करते है ।
यदि आप भी किसी app या वेबसाइट की मदत से subscriber बढ़ाते है तो ऐसा बिल्कुल नही करना है क्योंकि ऐसी वेबसाइट या app पर जो भी subscriber होते है वह एक्टिव subscriber नही होते है यदि होते भी है तो वह आपकी वीडियो नही देखेंगे ।
जिसकी वजह से subscriber होते हुए भी वह आपकी वीडियो नही देखते है इसलिए जो भी subscriber बनाये वह अपनी वीडियो की वजह से बनाये फालतू के subscriber लेकर आप अपने चैनल पर 1000 subscriber करने के चक्कर मे न पड़े ।
यदि आप सक्सेस होना चाहते है रेगुलर होकर काम करें एक दिन आपका भी वीडियो वायरल होगा जिसके बाद आपको यह सोचने की जरूरत नही होगी कि youtube पर subscribe कैसे बढ़ाये ।
और भी कुछ बाते होती है जिनकी मदत से आप अपनी वीडियो में view बढाकर subscriber बढा सकते है जो Youtube seo की cotegory में आते है या फिर आप कह सकते है youtube सेटिंग जिसकी सही जानकारी आपको होना जरूरी है तो चलिए आपको ये भी बाताते है कि इसकी मदत से आप अपने youtube par subscriber कैसे बढा बढ़ाये ।
Seo से Youbtube पर subscriber कैसे बढ़ाएं
Seo का फूल फॉर्म search engine optimization होता है इसका मतलब होता है अपने चैनल या वीडियो को इस तरह optimize किया जाए कि वह youtube की नज़र में एक अच्छा चैनल और वीडियो हो जिसकी वजह से youtube आपके वीडियो को बहुत सारे लोगो तक पहुचाने की कोसिस करता है इसे ही हम सर्च इंजन optimizatin कहते है ।
चलिये सबसे पहले बताते है कि आप अपने चैनल का seo कैसे कर सकते है इसके बाद जानगे की वीडियो का सेव किसे किया जाता है ।
अपने चैनल का seo करने के लिए आपको अपने youtube चैनल की सेटिंग जाना होता है जिसमे आपको अपने चैनल को सर्च में लाने के लिए डिस्क्रिप्शन , टैग , चैनल की कटेगरी , thumbanil लगाने के लिए मोबाइल नंबर को varify करना ये ये सभी चीजें youtube seo कहलाते है इन सेटिंग को करने से आपका चैनल सर्च में आता है ।
यह कैसे किया जाता है इसे हम आपको अंतिम में एक वीडियो के माध्यम से बताएंगे ।
अब जानते है अपने वीडियो को सर्च में कैसे लाये जिसकी मदत से आपके वीडियो पर ज्यादा व्यू और आपका वीडियो सबसे ऊपर रैंक करता है ।
YouTube video seo से अपने अपने subscriber कैसे बढ़ाएं
जिस तरह अपने चैनल का सेव करना जरूरी होता है उसी तरह अपने वीडियो का seo भी करना जरूरी होता है chaneel का seo सिर्फ एक बार करना होता है और अपने वीडियो का seo आपको जो वीडियो आप डालते है उसमें हर बार करना होता है क्योंकि आपकी हर एक वीडियो में अलग अलग जानकारी होती है और उस वीडियो को सबसे ऊपर की तरफ दिखाने के लिए seo करना सबसे जरूरी होता है ।
चलिये अब जानते है Youtube वीडियो seo क्या होता है ।
1 . जब भी आप कोई वीडियो अपलोड करते है तब आपको वीडियो का टाइटल जिसे वीडियो का नाम भी कहटर है उसे अट्रैक्टिव लिखें वीडियो जिसे बारे में हो वही लिखे
2 . वीडियो का डिस्क्रिप्शन और उस वीडियो में वीडियो किस बारे में है और वीडियो के टाइटल को 2 से 3 बार जरूर लिखे जिससे आपकी वीडियो सर्च में सबसे ऊपर आये
3 . वीडियो अपलोड public करने से पहले ही आपको सारा सेटिंग करना होता है यदि आप बाद में discription या टैग लगाते है तब वह वीडियो रैंक नही करती है ।
4 . वीडियो में टैग लगाना टैग का मतलब होता है कि उस वीडियो को किसी और भी नाम अथवा टाइटल से सर्च करता है तब आपकी वीडियो उसे दिखाई जा सके चलिये इसे एक example से समझते है ।
यदि आपने एक वीडियो बनाया youtube subscriber कैसे बढ़ाये , इशी चीज को लोग इस तरह भी सर्च करते है कि youtube पर subscriber कैसे बढ़ायेऔर कुछ लोग youtube में subscriber कैसे बढ़ाएं इन सभी सर्च के लिए आपको यदि अपनो वीडियो को दिखाना हो तब आपको इन सभी को टैग में लिखना जरूरी होता है ।
अब तक तो आप समझ ही गये होंगे कि youtube पर subscriber कैसे बढ़ाये लेकिन एक बात और आपको ध्यान में रखना है कि सक्सेस का कोई शॉर्टकट नही होता है इसलिए आपको नियमित काम करना होगा youtube पर और किसी शॉर्टकट के चक्कर मे न पड़े ।
जितनी भी जानकारी इस वीडियो में दिया गया है यदि उसे आप समझ जाते है तब आप जल्दी ही अपने subscriber बढा सकते है मुझे आशा है कि अब तक तो आप समझ ही गये होंगे की youtube पर subscriber कैसे बढ़ाये ।
इशे भी पढ़े ,
Youtube पर subscriber कैसे बढ़ाएं वीडियो देखें
निष्कर्ष :
आज की पोस्ट में में आपने जाना कि Youtube par subscriber kaise badhaye , youtube पर subscriber बढ़ाना एक नए youtuber के लिए काफी मुश्किल काम होता है यदि आप हमारे बताये गये तरिको को आजमाते है जरूर आप अपने subscriber बढा पाएंगे जिसके बाद आपको कभी ये नही सोचना होगा कि youtube पर subscriber कैसे बढ़ाएं यदि youtube पर subscriber कैसे बढ़ाएं जाते है इससे संबंधित आपके कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है ।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहा लिखें 👇