Operating system kya hota hai | what is operating system in hindi
Operating system kya hota hai यह सवाल सभी लोगो को मन मे उठना एक साधारण सी बात लगने लगी है क्योंकि आज हर जगह पर हम कोई न कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग करते है जिससे हमें काफी आराम और जल्दी काम करने में मदत मिलती है ।
और साथ ही सभी उपकरण का अलग काम करने का तरीका भी होता है यह सभी एक मशीन की तरह काम करती है जैसा कि हमे पता है कि मशीन को काम करने के लिए जिस तरह इलेक्टिक ऊर्जा की जरूरत होती है उतना ही जरूरी होता है उन्हें काम कैसे और क्या करना है ।
इसके लिए सभी मशीनों में उनके काम करने के तरीके को उनके अंदर चिप लगा कर उन्हें निर्देश दिया जाता है इतना समझने के बाद चलिये अब आपको बताते है operating system kya hota hai जिसे हम OS भी कहते है ।
🔍 Table Of Contents
Operating System क्या होता है
ऑपरेटिंग सिस्टम मोबाइल या कम्प्यूटर में इंसटाल किया किया जाना वाला पहला सॉफ्टवेयर होता है जिसका काम होता है कम्प्यूटर में लगे हार्डवेर और यूजर बीच संपर्क बनाने में मदत करना ।
ऑपरेटिंग सिस्टम को हम सॉफ्टवेयर भी कहते है कोई भी कंप्यूटर अपने OS के बिना काम नही कर सकता है क्योंकि operating सिस्टम अथवा सॉफ्टवेयर ही कम्प्यूटर को किस तरह काम करना है उसे निर्देश देता है ।
ऑपरेटिंग सिस्टम कई प्रकार के होते है और इनको और इनके लिए अलग अलग प्रकार के हार्डवेर भी होते जो जो अपने लिए बनाए गए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही काम करते है ।
चलिये हम आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ उदाहरण देते है जिसका प्रयोग हम और आप रोज की दिनचर्या में करते है ।
1 . मोबाइल का ऑपरेटिंग sytem
2 . कंप्यूटर ऑपरेटिंग sytem
मोबाइल और कम्प्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग हम सभी करते है इसलिए इन दोनों के बारे में जानना जरूरी है दोनो में अलग तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया जाता है तो चलिये जानते है इन दोनों के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में ।
मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है
जिस तरह कम्प्यूटर बिना अपने सॉफ्टवेयर के किसी काम का नही होता क्योंकि जब तक मोबाइल में लगे हार्डवेयर से संपर्क बनाने वाला कोई सॉफ्टवेयर नही होगा वह काम नही करता है सॉफ्टवेयर के जरिये ही हम किसी मशीन को कोई निर्देश दे सकते है जिसे ऑपरेटिंग सिस्टम कहते है ।
मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एक से अधिक प्रकार के होते है लेकिन आज हम उन दो ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बात करेंगे जिनका प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है ।
पहला है एंड्राइड और दूसरा ios
एंड्राइड मोबाइल तो आप सभी चलाते है और एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है जिसके कारण से हम मोबाइल के एक बेहतर काम का अनुभव कर रहे है ।
एंड्राइड एक सॉफ्टवेयर होता है जो एंड्राइड os के लिए बनाए गए हार्डवेयर के साथ ही काम करता है जैसे कि एक एंड्राइड मोबाइल काम करता है ।
एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करने वाले और भी उपकरण है जैसे एंड्राइड tv , Android watch, एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम आने वाले समय में एक बेहतर ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में उभरता आ रहा है ।
इसका सबसे बड़ा कारण है कि एंड्राइड ऑपरेटिंग syatem आसान और यूजर को समझने और चलाने में कोई परेसानी नही होता है ।
चलिये अब बाद करते है दूसरे सबसे अधिक प्रयोग किये जाने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम की जिसे हम ios के नाम से जानते है ।
ios भी एक सॉफ्टवेयर है जिसका काम होता है हार्डवेयर को यूजर का निर्देश समझने के लिए मदत करना जब तक किसी हार्डवेयर तक निर्देश नही पहुचता टैब तक वह काम नही करता है ।
Ios ऑपरेटिंग सिस्टम iphone मोबाइल में प्रयोग किया जाता है जिसे लोग आम भाषा मे एप्पल का मोबाइल भी कहते है iphone ios ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है ।
Ios एक बेहतर ऑपरेटिंग सिस्टम है और सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले यह महंगा होता है ios ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग एप्पल ब्रांड अपने प्रोडक्ट में अकेले ही करता है जिसकी वजह से यह काफी सुरक्षित भी माना जाता है ।
इशे भी पढे ,
निष्कर्ष :
आज की पोस्ट में आपने जाना कि operating system kya hota hai जैसा कि आपने इस पोस्ट में पढ़ा कि ऑपरेटिंग सिस्टम उस सिस्टम में इंसटाल किया जाने वाला एक सॉफ्टवेयर होता है जिसे उसका सॉफ्टवेयर कहते है कोई भी मोबाइल या कंप्यूटर में os के बिना किसी काम को नही कर सकता है मुझे उम्मीद है operating system kya hota hai यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी हमारी वेबसाइट technic radar में आने के लिए आपका धन्यवाद ।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहा लिखें 👇