होलोग्राम क्या होता है | what is hologram in hindi
Hologram शब्द आप अक्सर सुनते रहते है यह हमारे बीच काफी बार आता है आज हम इसी के बारे में आपको बताने वाले कि hologram kya hota hai साथ ही हम बात करेंगे कि hologram का प्रयोग कहा किया जाता है साथ ही hologram कैसे बनता है इसके बारे में भी बात करेंगे hologram का नाम हम अक्सर सुनते तो रहते है लेकिन बहुत ही कम लोगो को ये पता होता है को hologram क्या होता है हमने बहुत से लोगो से पूछा कि hologram किसे कहते है जानते है आप वह सही जवाब नही दे पाए इसीलिए मैंने सोचा hologram को सभी को जानना चाहिए तो चलिये इसे जानते है ।
🔍Table Of Contents
Hologram क्या होता है
![]() |
Hologram |
Hologram किसी फ़ोटो की तरह दिखाई देने वाला एक 3d फोटो होता है जिसे दिखने पर हमें लगता है कि यह हामरे सामने है hologram में बनी छबि को कई आयामो से देखा जा सकता है या आप इसे कह सकते है कि इसे आप चाहे जिस कोण से देखे आप इसे जैसे भी देखते है ऐसा लगता है यह किसी फ़ोटो में नही सामने ही है ।
इस hologram में बना चित्र किसी समतल सतह पर बना एक चित्र होता है जिसे अक्सर बड़ी बड़ी कॉम्पनिया अपने प्रोडक्ट की प्रमाण के रूप में प्रयोग करती है जब भी आप किसी कंपनी की किसी प्रोडक्ट को खरीदते है वहां पर कॉमपनिया orginal और डुप्लीकेट को पहचानने के लिए hologram देती है hologram में बना चित्र उस कंपनी का ब्राडिंग लोगो होता है ।
hologram देखने मे कैसा होता है यह हमने ऊपर एक वाहन के नंबर प्लेट को देकर बताया है लगभग सभी hologram एक ही तरह से होते है सिर्फ colour में अंतर हो सकता है बाकी उनका कार्य भी एक समान होता है अब तो आप समझ ही गये होंगे कि hologram क्या होता है ।
Hologram कैसे बनाया जाता है
Hologram बनाने के लिए जिस चित्र को हमे hologram के रूप में बनाना होता है उस चित्र को हमे एक तरफ से high लेज़र के प्रकाश को गुजरना होता है उसके बाद प्रकाश की किरणों को दो भागों में बिभाजित किया जाता है उसके बाद जो प्रतिबिम्ब उभर के हमारे सामने होता है वह दो आयामी होता है इस प्रतिबिम्ब को किसी ऑब्जेक्ट में उतारा जाता है जिसके बाद एक hologram बनता है इस तकनीक का बिकास भौतिकी बैज्ञानिक डेनिस gebar ने 1947 में किया था जिसके लिए नोबेल पुरस्कार भी दिया गया था hologram बनाना फोटोग्राफी ही है इसमे कैमरे का प्रयोग न करके किसी की प्रितिबिम्ब को कही उतार कर बनाया जाता है जो एक कैमरा नही कर सकता इसे हम 3d इमेज कहते है ।
Hologram की मुख्य बात उसकी किसी फ़ोटो को वास्तविक रूप से प्रदर्शित करना ही होता है hologram दो आयामी होता है लेकिन इसे हम एक से अधिक कोण देख पाते है ।
Holography क्या होता है
Hologram को बनाने की प्रक्रिया को holograpy कहा जाता है लेज़र लाइट के बिकास के बाद ही होलोग्राफी संभव हो पाया जिसका holography में मुख्य योगदान है holography के जनक डेनिस geber है उन्होंने इसका विकास 1947 में किया था ।
Hologram का उपयोग
Hologram का उपयोग लगबग आज हर जगह किया जाता है जिसका मुख्य काम होता है किसी चित्र को visual अथवा भौतिकी रूप से दिखने के लिए किया जाता है जिसे हम 3D इमेज भी कह सकते है इसके बनने के सुरुआति दिनों में इसका प्रयोग होलोग्राफी प्रोजेक्टर की मदत से बने चित्र का visual दिखाना था लेकिन कुछ दिनों में इसके प्रयोग में जिसके बाद इसका प्रयोग Atm card , किताबों , दवाइयों, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट , हमारे वाहनों के नंबर प्लेट high sequrity होने के कारण अब उन पर भी hologram दिए जा रहे है और भी बहुत सारे जगहों पर प्रोडक्ट की ब्रांडिंग की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है hologram दिखने में ज्यादा सुंदर होता है इसलिए बहुत सारी कम्पनिया अपने प्रोडक्ट पर hologram का प्रयोग करती है जिसे हम holmark भी कहते है ।
इशे भी पढ़े ;
निष्कर्ष : आज की पोस्ट hologram क्या होता है हमने आपको hologram से जुड़े मुख्य बातो को बताया है मुझे आशा है कि गोलोग्राम क्या है आपको समझ मे आया होगा hologram kya hota hai इससे संबंधित आपके कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है हम आपके सवालो के जवाब जल्द ही देंगे हमारी वेबसाइट technic radar में आने के लिए आपका धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहा लिखें 👇