Instagram se paise kaise kamaye | instagram se paise kaise kamaye 2021
![]() |
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए |
इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है और उन्ही में से एक तरीका है instagram आज मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं कि Instagram se paise kaise kamaye इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म होता है जिसपर लोग अपने फोटो या वीडियो को डालकर लोगो को जानकारी और एंटरटेनमेंट का साधन देते है अब ऐसे में बात आती है कि जो लोग इतनी मेहनत करके कोई पोस्ट बनाते है तो उन्हें भी तो कुछ फायदा मिलना चाहिए इसीलिए मैंने सोचा क्यों न बताया जय की यदि आपके पास इंस्टाग्राम प्रोफाइल है और आपके पास follower है आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते है इसके बारे में बताया जाय जिससे आपके Follower के साथ आपको भी फायदा हो सके तो चलिए जानते है instagram se paise kaise kamaye hindi इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के जितने भी तरीके है वह सभी जानने को मिलेगा चलिये जानते है ।
🔍Table of contents
- Instagram se paise kaise kamaye
- Instagram se paise kaise kamaye
- 1 . स्पोंसर्ड पोस्ट करके instagram से पैसे कैसे कमाए 2021
- 2 . दुसरो के फॉलोवर बढ़ाकर instagram se paise kamaye
- 3. Instagram के follower को किसी और सोशल मीडिया या वेबसाइट पर भेज कर पैसे कमाये
- 4 . Affiliate मार्केटिंग करके instagram से पैसे कमाये
- 5. Instagram Account बेचकर instagram se paise kamaye
- 6. दुसरो के instagram को mannage करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
Instagram se paise kaise kamaye
वैसे तो इंस्टाग्राम की तरफ से कोई ऐसा official तरीका नही है जिससे आप पैसे कमा सकते है लेकिन आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिसकी मदत से मैं इंस्टाग्राम से लाखों रुपये कमाता हूं हो सकता है कुछ दिन बाद इंस्टाग्राम पर भी आपके वीडियो या पोस्ट पर प्रचार आने लगे और instagram से पैसे कमाना आसान हो जाये लेकिन जो मैं तरीका आपको इस पोस्ट में बताऊंगा वह तब तक काम करेगा जब तक instagram है यानी आप कह सकते है कि यह तरीका हमेसा काम करेगा चलिये आपको एक एक करके उनके तरिको के बारे में बताता हूं ।
1 . स्पोंसर्ड पोस्ट करके instagram से पैसे कमाये
2 . दुसरो के फॉलोवर बढ़ाकर instagram से पैसे कमाए
3. Instagram के follower को किसी और सोशल मीडिया या वेबसाइट पर भेज कर पैसे कमाये
4 . Affiliate मार्केटिंग करके instagram से पैसे कमाये
5. Instagram Account बेच कर instagram से पैसे कमाये
6. दुसरो के instagram को mannage करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
ये कुछ तरीके है जिनका प्रयोग करके मैं पैसे कमाता हूँ तो चलिए जानते है इनका प्रयोग करके instagram से पैसे कैसे कमाए जाते है ।
1 . स्पोंसर्ड पोस्ट करके instagram से पैसे कैसे कमाए
स्पोंसर्ड पोस्ट काम मतलब होता है कि जब हम अपने instagram में किसी और के प्रोडक्ट या किसी और चीज के बारे में लोगो को बताते है इसे हम स्पोंसर्ड पोस्ट कहते है स्पोंसर्ड पोस्ट एक तरह का प्रचार होता है जिसके बदले हमे उनसे पैसा मिलता है जिनके बारे में या जिसके प्रोडक्ट के बारे में हम लोगो को बताते है ।
Instgram से आप तभी पैसा कमा सकते है जब आपके पास follower होते है जितने ज्यादा फॉलोवर होंगे आप उतना गई अधिक और जल्दी पैसा कमा सकते है जब आपके पास ज्यादा follower हो जाते है तब अलग अलग कंपनियों के लोग आपसे खुद कांटेक्ट करते है और कहते है कि आप हमारे प्रोडक्ट के बारे में अपने follower को बताए इसके बदले आपको वह पैसा देती है इस तरह sponserd पोस्ट करके आप महीने में लाखों रुपये कमा सकते है अब तो आप समझ ही गये होंगे कि स्पोंसर्ड पोस्ट से instagram se paise kaise kamaye जाते है ।
2 . दुसरो के फॉलोवर बढ़ाकर instagram se paise kamaye
इस तरह से पैसे कमाना थोड़ा कठिन होता है लेकिन यदि इसे आप करते हो तो आपको बहुत सारा पैसा एक ही व्यक्ति से मिल सकता है लेकिन यह निर्भर करता है आपके पास कितने follower है जितने ज्यादा फॉलोवर होते है उतना ही अधिक आप पैसा कमा सकते है ।
इस काम मे आपको दूसरों के instagram id पर follower बढ़ाना होता है जितने ज्यादा आप follwoer बढा सकते है आप उतने ज्यादा ही पैसे की मांग कर सकते है उस व्यक्ति से जिसके instagram में आप follower बढ़ाने वाले है ।
अब आप सोच रहे होंगे कि आपको वह लोग कहा मिलेंगे जो आपसे फॉलोवर बढ़ाने के लिए कहेंगे आपको बिल्कुल परेसान होने की जरूरत नही है इंस्टाग्राम में लोग आपको खुद ही खोज लेते है इस तरह से आप दूसरों के instagram में follower इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है ।
3. Instagram के follower को किसी और सोशल मीडिया या वेबसाइट पर भेज कर पैसे कमाये
Instagram के follower को अन्य किसी सोशल मीडिया या वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपके पास वेबसाइट और फेसबुक , twitter , youtube , इन सभी पर भी आपका एकाउंट होना चाहिए तभी आप इस तरीके से पैसा कमा सकते है ।
यदि आपको पैसा ज्यादा तरिको से कमाना है तो आप इन सभी पर भी अपना एकाउंट बनाले यहां पर सबसे बड़ा फायदा यह होने वाला है कि आप अपने instagram के follower को एक अधिक सोशल मीडिया पर भेज सकते है उनके माध्यम से अपने पेज पर लाइक फॉलोवर बढ़ा पाते है ।
अब आप सोच रहे होंगे कि हम इससे instagram से पैसे कैसे कमाए आपका पहला फायदा तो हो गया कि एक सोशल मीडिया के फॉलोवर को कई जगह आप भेज सकते है और साथ ही यदि आपके पास वेबसाइट और youtube चैनल है तो आप एडसेंस के माध्यम से अपने youtube और वेबसाइट को मोनेटाइज करके लाखो रुपये कमा सकते है ।
यह एक बेहतर तरीका है एक यूजर से कई तरह से पैसे कमाने का अब तो आप समझ ही गये होंगे कि instagram से पैसे कैसे कमाए जब आपके पास follower हो जाते है तो सारी परेसानी आपकी खत्म हो जाती है यदि आप नए है तो आपको पैसे कमाने के पीछे नही भागना है सिर्फ आपको अपने follower बढ़ाने पर काम कारण है follower होंगे तभी आपके instagram से पैसे कमाने के रास्ते खुलते है ।
4 . Affiliate मार्केटिंग करके instagram से पैसे कमाये
Affiliate मार्केटिंग एक ऐसी मार्केटिंग होती है जिसमे आपको दूसरी किसी व्यक्ति या company के प्रोडक्ट को अपने follower अथवा ऑडियंस को बेचना होता है
Affiliate मार्केटिंग में आपको उस कंपनी के अफ्फिलते प्रोग्राम के जरिये उनसे जुड़ना होता है उसके बाद उनके प्रोडक्ट के लिंक को अपने फॉलोवर को बताना होता है यह प्रोडक्ट है इसका लिंक मैने दिया यदि आप इसे खरीदना चाहते है तो लिंक को ओपन करके खरीद सकते है जब कोई व्यक्ति आपके लिंक से खरीदता है तब उसके बिक जाने पर उस कंपनी के द्वारा आपको कमीशन दिया जाता है इस तरह आप Affiliate मार्केटिंग करके instagram से पैसे कमा सकते है ।
5. Instagram Account बेचकर instagram se paise kamaye
Instagram से पैसे कमाने का यह एक बहुत ही आसान और बेहतर तरीका है यहां पर आपको नए नए एकाउंट बनाकर लोगो को बेचना होता है क्योंकि सभी लोगो की बस की बात नही होती कि जल्दी से इंस्टाग्राम में जल्दी से follower बढा लेना बहुत सारे लोग ऐसे होते है जिनके पास पैसा तो होता है लेकिन follower नही बढ़ा पाते है तब ऐसे लोग फॉलोवर वाले इंस्टाग्राम id को खरीदते है यह काम आप तभी कर सकते है जब आपको कुछ सालों के एक्सपेरिएंस हो जाता है instagram पर क्योंकि आप तब तक instagram से बहुत कुछ सिख लेते है और यह काम आपके लिए आसान हो जाता है आपको मैं बतादूँ की एक instgram एकाउंट बेचकर आप लाखो कमा सकते है ।
6. दुसरो के instagram को mannage करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
दुसरो का instagram mannege करने का मतलब होता है कि किसी ऐसे व्यक्ति का एकाउंट की देख रेख करना जो वह खुद नही कर पाते है जैसे कि कोई फ़िल्म स्टार हो गया किसी बड़ी company , नेता , ऐसे लोग खुद अपना एकाउंट नही चलाते यह किसी ऐसे व्यक्ति को mannege करने के लिए रखते है जो instagram में काफी जनकारी रखता हो यह एकाउंट mannege करने के लिए इसके बदले पैसा देते है दुसरो के आपको इस तरह से पैसे कमाने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर follower एक्टिव रहना होता है जितने ज्यादा आपके पास follower होते है उतना ही अधिक चांस होता है कि आपको instagram mannege के लिए invite किया जाए इस तरह आप instagram मैंनेजर बनकर लाखो रुपये कमा सकते है अब तक हमने आपको जितने भी तरीके बताए है यदि आप इनका प्रयोग सही से करते है तो आपको फिर से कही से यह जानने की जरूरत नही
पड़ेगी की instagram se paise kaise kamaye किसी भी सोशल मीडिया से आप इन सभी तरिको का प्रयोग करके पैसे कमा सकते है बस आपके पास like और follower होने चाहिए ।
इशे भी पढ़ें
निष्कर्ष :
आज की हमारी पोस्ट instagram se paise kaise kamaye में हमने आपको वह सभी तरीके बताये है जिसकी मदत से आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है instagram से पैसे कमाने के लिए आपके पास follower होना जरूरी होती है ।
यदि आप नए है तो सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम पर follower बढ़ाने के ऊपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि जब तक फॉलोवर नही होते है तब तक इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के रास्ते बंद होते है जब यदि आपके पास फॉलोवर है तो instagram se paise kaise kamaye हमारी पोस्ट में जितनी भी तरीके बताए गए है इनका प्रयोग करके आप instagram से असांनी से पैसे कमा सकते है हमारी वेबसाइट Technic radar में आने के लिए आपका धन्यवाद ।
1 टिप्पणियाँ
instagram से पैसे कैसे कमाए
जवाब देंहटाएंsir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.
अपनी राय यहा लिखें 👇