Facebook page kaise banaye| what is Facebook page in hindi
Facebook को तो आप सभी जानते है लेकिन फेसबुक पेज क्या होता है यह बहुत कम ही लोग जानते है इसे जानने का मतलव है कि आप और सभी लोगो से स्मार्ट है और उनसे एक कदम आगे भी सोचते है आज हम आपको facebook page kaise banaye और फेसबुक पेज क्या होता है साथ ही Facebook बनाने के क्या फायदे होते है इन सभी बातो को यदि आप जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े यदि आप facebook par page kaise banaye इसे पूरा पढ़ते है हम आपको फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में भी इसी पोस्ट में जान सकते है ।
🔍 Table Of Contents
फेसबुक पेज क्या होता है |What is facebook page in hindi
जिस तरह किसी कंपनी का एक वेबसाइट होता है उसी तरह फेसबुक पेज होता है जिसे फेसबुक एकाउंट के जरिये बनाया जाता है फेसबुक पेज एक तरह का पर्सनल पेज होता है जहाँ आप अपने फेसबुक पेज यूजर को जानकारी देते है फेसबुक पेज को आप फेसबुक वेबसाइट पेज भी कह सकते है ।
यह जानकारी आप फ़ोटो वीडियो साउंड को अपलोड करके आप अपने फेसबुक पेज को follow करने वाले लोगो को आसानी से दे सकते है और इस तरह आपके पेज को follow करने वाले लोगो को आपकी दी हुई सारी जानकारी मिलती रहती है ।
फेसबुक पेज कोई भी ब्यक्ति बना सकता है इसके लिए उसे फेसबुक में अपना एकाउंट अथवा id बनाना होता है इसके बाद वह फेसबुक पेज बना सकता है फेसबुक पेज कैसे बनाए इसके बारे में हम आगे बात करने वाले है ।
अकसर लोगो को हमने फेसबुक को सिर्फ दोस्तो को ढूढने या पोस्ट को पढ़ने के लिए प्रयोग करते देखा है लेकिन फेसबुक का प्रयोग आप कई तरीको से कर सकते है ।
आप सभी फेसबुक ग्रुप को तो जानते ही होंगे जिसका प्रयोग लोग ग्रुप से रिलेटेड पोस्ट को डालने में करते है और अपनी जानकारी का आदान प्रदान करते है ।
ठीक उसी तरह फेसबुक पेज भी होता है लेकिन फेसबुक पेज को बनाने वाला व्यक्ति ही इस ग्रुप में कोई पोस्ट डाल सकता है ।
क्योंकि कि फेसबुक पेज किसी एक ब्यक्ति द्वारा बनाया जाता है जैसा कि कोई यूटूबर होता है वह अपने वीडियो के माध्यम से लोगो को जानकारी देता है और फेसबुक पेज पर आप वीडियो के साथ फोटो को अपलोड करके लोगो को जानकारी देते है ।
Facebook page kaise banaye फेसबुक पेज कैसे बनाए
फेसबुक पेज बनाने के लिए आपको एक फेसबुक अकाउंट की जरूरत होती है तभी आप फेसबुक पर पेज बना सकते है इसके बाद आपको फेसबुक अकाउंट को login कर लेना है इसके लिए आपको सबसे बढ़िया पड़ेगा की आप फेसबुक massenger में ही अपने अकाउंट को खोले चाहे तो आप किसी ब्राउज़र का इस्तेमाल भी कर सकते है अब यहां पर आपको स्टेप बाई स्टेप समझना होगा ।
Facebook page को हम buisness पेज भी कह सकते है क्योंकि हम इसे अपने प्रोडक्ट को प्रोमशन के लिए भी फेसबुक पेज का इस्तेमाल करते है ।
चलिए जानते है facebook buisness page kaise banaye यह फिर आप कह सकते है facebook page kaise bnaye
नोट : फेसबुक पेज बनाने से पहले आपको यह समझ लेना है कि आप किस तरह का पेज बनाना चाहते है जिसे आपको पेज बनाते समय कटेगरी में डालना होता है जिसका प्रयोग फेसबुक आपके Audince को ये समझने में मदत करता है कि आप किस तरह का जानकारी आप अपने पेज में देते है ।
फेसबुक पेज बनाने के लिए आप कोई भी टॉपिक को चुन सकते है जैसे - कॉमेडी वीडियो , टेक्नोलॉजी , beuty and cosmetics , news ऐसे ही आप ढेरो टॉपिक्स का चनाव कर सकते है चलिए अब जानते है facebook par page kaise banaye
1. Menu baar
Facebook में login करने के बाद अब आपको menue baar को ओपन करना होगा जो इस तरह आपको दिखाई देगा =⬜ इसे आपको ओपन करना है
![]() |
Facebook menu |
2 . Page
जैसे ही आप इसे ओपन करते है तब आपको यहां पर बहुत सारे option देखने को मिलते है जैसे - Groups , market place , pages ऐसे ही और options देखने को मिलेंगे आपको Pages पर टच करना है ।
![]() |
Select page |
3 . Create a page
जैसे ही आप pages पर टच करते है तब पेज बनाने का ऑप्शन crete के नाम से आ जाता है इस पर टच करना है टच करते ही get started का का option दिखाई देगा आपको Get started पर टच करना है
![]() |
Create facebook page |
4 . Get. Started
Get started पर टच करते ही आपको पेज का नाम डालने के लिए कहता है आप जिस नाम से उस पेज को बनाना चाहते हो वह नाम डाले
![]() |
Get started |
5. Select Category
इसके बाद आपको Next पर टच करना है Next पर टच करते ही यहां पर आपको Cotegory को सेलेक्ट करने के लिए कहेगा जिसे की हमने आपको ऊपर बताया है कि आपको कटेगरी कैसे सेलेक्ट करना है यहां पर आप अपने अनुसार कॉटेगोरी सेलेक्ट कर लेंगे
यदि वहां पर आपके अनुसार कॉटेगोरी नही दिख रहा है तो आप वहां लिख कर उस cotegory को सर्च कर सकते है ।
![]() |
Add category |
6 . Add your website
Cotegory Add करने के बाद अब आपको अपना वेबसाइट का URL डालने के लिए कहता है यदि है तो डाले यदि आपकी कोई वेबसाइट नही है तो आप skip करके आगे बढ़ सकते है ।
![]() |
Website name |
Skip का botton आपको मोबाइल की स्क्रीन में दाहिने साइड में एकदम ऊपर की तरफ दिखाई देगा ।
7 . Add image to this page
Add image जब यह आपको दिखाई देने लगे तो लगभग आपका पेज बन कर तैयार है यहां पर आपको अपने पेज के लिए प्रोफाइल पिक्चर और बैकग्राउंड के लिए Cover पिक्चर लगाना होता है ।
![]() |
Add profile picture |
यदि आप अभी नही लगाना चाहते तो Done वाले botton पर टच करके आगे बढ़ सकते है जैसे ही आप Done पर टच करते है आपका Facebook पेज बन कर तैयार हो जाता है ।
अब आपके फेसबुक पेज का डैशबोर्ड खुल जायेगा यह से आप अपने इस पेज पर पोस्ट को डाल सकते है यदि आप अपने फेसबुक पेज पर नियमित रूप से काम करते है तो जल्द ही आपके पास भी और सभी लोगो की तरह follower होंगे जिसे आप भी एक ब्रांड की तरह हो जाएंगे ।
अब तो आप समझ ही गये होंगे कि facebok page कैसे बनाए
फेसबुक पेज को अच्छे से डिजाइन करें अपने cotegory के अनुसार इस पेज पर जल्द follower पाने के लिए अपने दोस्तों के साथ इस पेज को शेयर करें और उन्हें फ़ॉलो करने के लिए कहे और उन्हें भी बोले कि वह अपने और दोस्तो के साथ शेयर करें जिससे आपके पेज पर जल्द ही follwer की संख्या बढ़ जाएगी ।
Facebook page par like aur Fallower kaise badhaye
Facebook page पर लाइक फॉलोवर बढ़ाना सबके लिए आसान नही होता लेकिन मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जो आपके पेज लाइक और
Follower बढ़ाने में मदत करेंगे ।
सबसे पहले आपको अपने दोस्तों को उस ग्रुप का लिंक भेजना होगा और उन्हें कहे कि लाइक और फॉलो करें आपके पेज को और उन्हें भी बोले वह अपने और दोस्तो को ऐसा ही करने के लिए बोले जिससे आपकी पेज पर कुछ लाइक और पेज follower आ जाते है ।
अब इस बीच आपको अपने टॉपिक से रिलेटेड अच्छे अच्छे पोस्ट को डालना है पेज पर जिससे जो भी आपके पेज पर आए वह आपके पोस्ट को पढ़े पसंद है यो वह अपने दोस्तों को वह खुद ही भेजता है ।
अब आपको ऐसे ग्रुप को join कारण है जो आपके topic से मिलते जुलते हो जॉइन करने के बाद उस ग्रुप में आप अपने पेज या पेज के पोस्ट को डाले जिससे उस ग्रुप के लोग आपके पोस्ट को देखते है लाइक और फॉलो भी करते है ।
इस तरह धीरे धीरे आपके पेज पर फॉलोवर और लाइक बढ़ते रहते है ।
Facebook page ko promote Kaise kare
फेसबुक page को promote करना के कई तरिके है जिनमे से मैंने आपको कुछ पहले ही बता दिया है जैसे अपने दोस्तों को अपना पेज शेयर करे और उन्हें भी कहे वह और सभी को बोले लाइक follow करें ।
लेकिन यह पर हम इनमें से सबसे बढ़िया तरीका बता रहा हूं जिसका प्रयोग करके आप कुछ ही दिनों में लाखों follower बना सकते है ।
लेकिन इस तरिके में आपको पैसे खर्च करने होते है यदि आप पैसे लगा सकते है तो चलिए आज जानते है कि की Facebook page ko promote kaise kare
इस काम के लिए आपको कही किसी और वेबसाइट पर जाने की जरूरत नही है इस काम को करने में फेसबुक ही आपकी मदत करेगा ।
इसके लिए आपको अपना फेसबुक पेज ओपन करना है जिसे आप प्रमोट करने चाहते है
पेज ओपन होने के बाद जहां से आप कोई पोस्ट को अपने पेज में डालते है वही पर आपको Promote या फिर Bost Page को टच करना है इसके बाद आपको यह नए पेज पर ले जाता है ।
इस नए पेज पर आपको अपना एक ऐड बनाना होता है आप चाहे तो अपने पेज में पोस्ट किए गए किसी एक को एड के रूप में दिखा सकते है ।
आप नए है तो आप Get Started with auto mated add पर क्लिक करना यह आपका लगभग पूरा काम खुद ही कर देता है ।
यहां पर आपसे पूछा जाएगा कि आप किसी पोस्ट पर व्यूज लाने के लिए प्रोमशन करना चाहते है कि यह फिर अपने पेज पर follwer बढ़ाने के लिए Promotion करना चाहते है यदि आपको फॉलोवर लाइक बढ़ाने है तो आप follower पर सेलेक्ट का सकते है ।
तब इसके बाद यहां पर आपसे पूछा जाता है कि आप कितने रुपये लगा कर ऐड चालना चाहते है यहां पर आपको सारी जानकारी मिल जाती है ।
कितने रुपये में आपको कितने follower मिल सकते है ।
सब कुछ आप यही से देख सकते है ।
Note. यदि आपको इस promotion से अच्छा रिस्पांस चाहिए तो आप एक ऐसा ऐड बनाये जिसे देख कर लोग आकर्षित हो जाये और आपके पेज को like और follow करें ।
Facebook page ka link kaise banaye
Facebook page का Link जब आप एक facebbok पेज बनाते है उस फेसबुक पेज का लिंक उसी समय आटोमेटिक बन जाता है ।
आपको अलग से facebook पेज का लिंक नही बनाना पड़ता है यहां पर आपको ये सोच कर परेसान नही होना है कि facebook page ka link kaise banaye यह यह लिंक आपको आपके फेसबुक पेज पर ही मिलेगा चलिए जानते है फेसबुक पेज का लिंक कहा होता है ।
Facebook page का लिंक कहा होता है
अपने फेसबुक पेज का लिंक पाने के लिए आपको उसी पेज में जाना होगा आप जिस पेज का लिंक जानना चाहते है
पेज का लिंक जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके वीडियो देख सकते है फेसबुक पेज लिंक
Facebook पेज से पैसे कैसे कमाए
फेसबुक पेज से पैसे कमाना बहुत ही आसान है लेकिन इतना भी आसान नही है कि पेज बनाते ही आप पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको एक बढ़िया पेज बनाना पड़ता है और उस पर नियमित रूप से पोस्ट डालना होता है ।
फेसबुक की monetization पालिसी के अनुसार आप फेसबुक पेज पर जो वीडियो पोस्ट डालते है आपको उन्ही पर ऐड दिखाए जाएंगे आपको नही ऐड का पैसा मिलता है जो Add आपके वीडियो पर चलते है ।
वीडियो पर ऐड सुरु से ही नही आते इसके लिए आपको काम से कम 50 वीडियो डालने होते है और उन वीडियो पर view भी होना चाहिए तब आप अपने फेसबुक पेज को फेसबुक Audiance नेटवर्क के जरिये monetization को इनेबल कर सकते है ।
फेसबुक की पालिसी में कभी भी बदलाव आ सकते है इसके लिए आपको फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क में जाकर ही पता चलेगा कि इस समय फेसबुक के नियम क्या है ।
और भी पढ़े
निष्कर्ष :
आज की पोस्ट facebook page kaise banaye में हमने फेसबुक पेज से जुड़ी सभी बातों को जाना यदि आपको facebook me page kaise banaye इससे जुड़ी कोई कोई समश्या है तो आप हमें कॉमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है हम आपके सवालो के जवाब जल्द हो देंगे इस तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर आते रहिये हमारी वेबसाइट technic radar में आने के लिए आपका धन्यवाद ।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहा लिखें 👇