![]() |
Net marketing in hindi |
आज यह पोस्ट बहुत ही खाश होने वाली है इस पोस्ट को पढ़ कर आपको नेट मार्केटिंग इन हिंदी अथवा Internet मार्केटिंग क्या होता है और कैसे क्या जाता है आपको पूरी जानकारी इस पोस्ट को पढ़ कर होने वाली है आज यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो आप एक बिज़नेस मैन ही होंगे लेकिन यदि आप ऑनलाइन मार्केटिंग नही करते तो आपका बिज़नेस की पहुच लोगो तक नही हो पाती जैसा कि हम सभी जानते है कि जितनी भी बड़ी कंपनियां है वह net marketing करते है जिसकी वजह से उनकी बिजनेस की ग्रोथ बढ़ जाती है
🔍 Table of contents
Net Marketing in hindi क्या है
नेट मार्केटिंग अथवा internet मार्केटिंग में हम लोगो को अपने प्रोडक्ट के बारे में इंटरनेट पर मार्केटिंग करके के जब प्रोडक्ट को बेचते है इसे ही नेट मार्केटिंग कहा जाता है नेट पर मार्केटिंग करने के बहुत से साधन है जिसे आज हम आज की पोस्ट Net marketing in hindi की पोस्ट में जानेेंगे ।
इंटरनेट के जरिये हम लोगो तक अपने प्रोडक्ट की जानकारी आसानी से पहुचा सकते है यह एक ऐसा साधन है जहां आपको अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए वेबसाइट एक मोबाइल या कंप्यूटर के साथ साथ कुछ जानकारी की जरूरत होती है और आप घर बैठे Online नेट मार्केटिंग कर सकते है ।
वेबसाइट इसलिए जरूरी होता कि जब आपका कोई भी कस्टमर आपके प्रोडक्ट को खरीदना चाहे तो वह आपके वेबसाइट पर आये आपके बारे में जाने आप से कांटेक्ट कर सके ।
Internet marketing kitne prakar se hota hai
Net marketing का एक ही तरीका है जो है Internet लेकिन इसे कई तरिको से किया जाता है चलिए जानते है
- ऐड के द्वारा मार्केटिंग
- ईमेल से मार्केटिंग
- वेबसाइट से मार्केटिंग
- यूट्यूब से मार्केटिंग
- फेसबुक से मार्केटिंग
यह कुछ मुख्य तरीके है Net marketing के चलिए इन्हें बारी बारी से समझते है कि इनका प्रयोग करके Internet मार्केटिंग क्या और Net marking in hindi को आप जान पाएंगे
एड के द्वारा नेट मार्केटिंग कैसे कर सकते है
एड अथवा प्रचार एक ऐसा साधन है जिसके जरिये आप अपने प्रोडक्ट की जानकारी लोगो तक आसानी से पहुचा सकते है जैसा कि हम पोस्टर या बैनर बनवाकर बाजारों में लगवाते है जिससे कि आपके प्रोडक्ट या आफर की जानकारों लोगो को हो उसी तरह आप Internet पर भी नेट मार्केटिंग कर सकते है ।
नेट मार्केटिंग पर आपको प्रचार करने के लिए बहुत से Add नेटवर्क मिल जाएंगे इसमे सबसे मुख्य और कारागार Add नेटवर्क गूगल Addword है जिसका प्रयोग करके आप आसानी से लोगो तक पहुच सकते है ।
Google Adword का प्रयोग करने के लिए आपको एक Gmail अकॉउंट की जरूरत होती है जिसका प्रयोग करके आप गूगल एडवर्ड में आप अपना एकाउंट बना सकते है ।
जब आप अपना एकाउंट बना लेते है तब आप अपना ऐड क्रिएट करना होता है और कीवर्ड बिडिंग करना होता है जब आप सब कुछ कर लेते है एडवर्ड में तब आपके ऐड वेबसाइट यूट्यूब या फिर मोबाइल पर दिखने लगते है
जिसकी वजह से आपके प्रोडक्ट को लोग जल्दी जान पाते है यदि आप चाहे तो डायरेक्ट सेल्लिंग भी कर सकते है ।
डायरेक्ट सेल्लिंग के लिए आपको एक वेबसाइट की जरूरत होती है जब कोई ब्यक्ति आपकी प्रचार को कही देखता है यदि उसे वह पसंद आ जाये तो वह आपके वेबसाइट पर जाकर कर उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सके और खरीद सके ।
इस तरह से आप नेट मार्केटिंग कर सकते है net marketnig in hindi की इस पोस्ट में यदि आपको कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कॉमेंट कर के के पूछ सकते है ।
Emai मार्केटिंग क्या है कैसे करते है
जिस तरह हम whatsapp पर कोई चीज shaire करते है अपने प्रोडक्ट के बारे में बताते है उसी तरह हम जब लोगो को ईमेल भेज कर लोगो को अपने प्रोडक्ट या कोई अन्य जानकारी लोगो को email के माद्यम से पहुचाते है इसे ही हम ईमेल मार्केटिंग कहते है
Emai marketing net मार्केटिंग का एक ऐसा जरिया है जिसमे आपको एक भी पैसा लगाने की जरूरत नही होती है Net marketing करने के लिए आपके पास एक वेबसाइट का होना जरूरी होता है ।
जिसकी वजह से आपके कस्टमर आपके प्रोडक्ट को net के माध्यम से खरीद सकते है
अब आप सोच रहे होंगे कि हमे इतने ईमेल कहा से मिलेगा जिसका प्रयोग करके के हम लोगो को अपने प्रोडक्ट की नेट मार्केटिंग कर सकते है ।
ईमेल पाने के लिए आपको कही और जाने की जरूरत नही है नेट पर ही आपको सब मिल जाएगा बस आपको अपने गूगल में जाकर सर्च करने है BULK email और यहां पर आप बहुत सारे ईमेल को देख पाएंगे आपको इन्हें सेव करके रख लेना है इन सभी का ईमेल का प्रयोग करके आप ईमेल भेज सकते है ।
वेबसाइट से Net marketing कैसे करते है
जैसा कि हमने आपको पोस्ट के सुरु में ही बताया था कि internet marketing के लिए आपको एक वेबसाइट की जरूरत होती है जिस पर आप अपने कम्पनी और प्रोडक्ट की जानकारी रख सकते है जॉइसे कि आपने फ्लिपकार्ट या अमेज़ॉन के वेबसाइट को देख है आप भी इसी तरह एक वेबसाइट ऐसे वेबसाइट को हम पर्सनल ब्लॉग या वेबसाइट कहते है बना कर नेट मार्केटिंग कर सकते है ।
सिर्फ एक वेबसाइट बनाने से आपका प्रोडक्ट की सेल्लिंग सुरु नही होती इसके लिए आपको वेबसाइट बना कर और उसमें सारे प्रोडक्ट को ऐड करके मार्केइटिंग करनी होती है यह मार्केटिंग का सबसे बेस्ट तरीका है ।
Website से मार्केटिंग करने के लिए आपको फेसबुक whatsapp जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग करना होता है इस पर आप अपने वेबसाइट और प्रोडक्ट दोनो की जानकारी शेयरिंग के माध्यम से दे सकते है जो कि एकदम फ्री है और यदि आप अपनी पहुच अधिक बढ़ाना चाहते है तो फेसबुक पर भी आप ऐड चला सकते है और डायरेक्ट कस्टमर ला सकते है अपनी वेबसाइट पर और इस तरह वेबसाइट से नेट मार्केटिंग कर सकते है ।
यूट्यूब से नेट मार्केटिंग
जैसा कि हम सभी को यूट्यूब के बारे में पता है इसकी लोकप्रियता भी सबसे अधिक है इसलिए यहां मार्केटिंग करने की सही जगह है जहां पर अधिक कस्टमर मिलने की संभावना होती ।
इसलिए सभी अच्छे बिजनेस कॉम्पनिया का एक यूट्यूब चैनल होता है और वह उस पर अपने प्रोडक्ट के बारे में बताते है साथ ही नए प्रोडक्ट के बनने या आने तक कि जानकारी देते इससे आपके कस्टमर आपके उस प्रोडक्ट के मार्किट में आने का wait भी करते है और lunching पर उसे खरीदते है जो आपको एक ब्रांड बनाने में मदत करता है ।
इस तरह आप अपने रेगुलर कस्टमर को बेहतर सर्विस दे सकते है जो एक सक्सेस फुल बिजनेस के लिए बहुत जरूरी है ।
Facebok से net मार्केटिंग कैसे करते है
फेसबुक को आज के समय मे कौन नही जानता इसका प्रयोग हम सभी नए पुराने दोस्तों को ढूढने या उनसे कनेक्ट रहने के लिए करते है लेकिन क्या आपको पता है कि फेसबुक से आप बिजनेस भी कर सकते है वो भी बहुत आसानी से चलिए जानते है कैसे
Facebook से नेट मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने कंपनी के नाम से एक फेसबुक पेज बनाना होता है और आपने कम्पनी की सारी जानकारी उसमे डालनी होती है साथ ही अपने सभी प्रोडक्ट की जानकारी देनी होती है जिस प्रोडक्ट को आप बनाते हो या बेचते है
जब आप इतना काम पूरा कर लेते है तब आपको अपने इस पेज को फसेबूक ग्रुप या फ्रेंड के साथ शेयर करें जिससे आपके पेज को लाइक और फॉलो करते इससे यह होगा जब भी आप कोई प्रोडक्ट अपने पेज में डालते है तब उन्हें आपके पेज पर दिखने लगता है यदि वह उसे खरिदने चाहे तो खरीद सकते है ।
यदि आपको यह तरीका न पसंद आया हो तो आपके लिए दूसरा तरीका भी है फेसबुक से मार्केटिंग करने का दूसरे तरिके में आपको फेसबुक Marketplace को जॉइन करना होता है जहाँ पर आप कोई भी प्रोडक्ट खरीद या बेच सकते है ।
फेसबुक मार्केटप्लेस में जाकर को सेल्ल करने के लिए किसी भी चीज की फ़ोटो एड्रेस के साथ कांटेक्ट नंबर डालकर आप फेसबुक से नेट मार्केटिंग कर सकते है यह net marketing in hindi का एक अच्छा उदाहरण है ।
मेरा मानना है कि आपको फेसबुक मार्केटप्लेस का प्रयोग एक बार जरूर करना चाहिए यहां पर आपको बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिलेगा क्योंकि यह पर आपके लोकल के लोगो के साथ साथ और भी लोगो को आपके प्रोडक्ट दिखाता है जिससे आपकी सेल्लिंग 100℅ बढ़ती है ।
यह भी पढ़े :
निष्कर्ष :
आज की पोस्ट net marketing in hindi में हमने आपको online मार्केटिंग के बेस्ट तरिको के बारे में बताया है जिसका प्रयोग हर छोटी और बड़ी कॉम्पनिया करती है और यह बहुत जरूरी भी है यदि आपको अपनी कंपनी को आगे जल्दी से आगे ले जाना है टैब आपके पास एक ही रास्ता है नेट मार्केटिंग जिसे हम Internet मार्केटिंग भी कहते है Internet marketing क्या होता है साथ नेट मार्केटिंग इन हिंदी को आप समझ ही गये होंगे कि यह क्या है और हम इसे कैसे कर सकते है यदि इस पोस्ट से संबंधित आपके कोई और भी सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है हमारी वेबसाइट www.technicradar.com पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहा लिखें 👇