Uttar pradesh bijli bill kaise check kare

 Uttar Pradesh bijli bill kaise check kare  

Uttar pradesh electcity अथवा उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक करने से पहले कुछ और बातो को जानते है वैसे तो हर माह मीटर रीडर आपके घर आकर आपके बिजली मीटर से आपका बिजली का बिल निकलता है इससे आपको पता चल ही जाता है कि आपने कितना बिजली का प्रयोग किया है और साथ ही आपको कितने रुपये जमा करने होंगे बिजली का बिल आपके प्रयोग किये गए उपकरणों के अनुसार आता है यदि आपके पास आपके बिजली का बिल नही है या फिर कही खो गया है तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे चलिए जानते है कि उत्तर प्रदेश बिजली का बिल कैसे चेक करे और साथ ही बिजिली का बिल ऑनलाइन मोबाइल से कैसे जमा bijli ka bill check karna hai जानने के लिए पूरा पढ़े

Uttar pradesh bijli bill kaise check  kare 

ऑनलाइन बिजिली का बिल चेक करना बहुत ही आसान है बिजली का बिल चेक करने के लिए आपके पास आपके बिजिली कनेक्शन का एकाउंट नंबर पता होना चाहिए तभी आप बिजिली का बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक करने के कई तरिके है चलिए जानते है उन सारे तरिको के बारे में जिससे आप uttar pradesh बिजली बिल चेक कर सकते है यदि आपका पुराना बिजली कनेक्शन है मीटर नही लगा हुआ है फिर भी आप अपना बिजली का बिल देख पाएंगे ( UPPCL ) Uttar paradesh Power corporation ने अपने बिजली के उपभोगताओं को दो भागों में बाटा है Rural जिसे ग्रामीण क्षेत्रो के लिए दिया गया है यदि सहरी एरिया में कनेक्शन लेते है तब उसे Urban अथवा शहरी क्षेत्रो के लिए दिया जाता है   .


ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बिजली के बिल मूल्यों में भी अंतर होता है यह यूनिट के हिसाब से तय किया जाता है तो चलिए जानते है कि आप उत्तर प्रदेश में बिजिली का बिल कैसे चेक करते है और साथ ही यह भी जानेंगे कि बिजिली का बिल ऑनलाइन मोबाइल से कैसे जमा करे


 ऑनलाइन उत्तर प्रदेश की विजली बिल के चेक करने का तरीका

ऑनलाइन मोबाइल या कम्पुटर से बिजली का बिल चेक करना बहुत ही आसान है इसके लिए बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन और और उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट की सहायता से हम बिजिली का बिल चेक कर सकते है तो चलिए हम सबसे पहले वेबसाइट से चेक करते है .

स्टेप 1 . बिजली बिल चेक उत्तर प्रदेश 2021  

सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन करले इसके बाद अब आपको uttar pradesh की अधिकारी वेबसाइट पर जाना है लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते है उत्तर प्रदेश बिजिली बिल वेबसाइट पर जाने के लिए यह क्लिक करें  

स्टेप 2 .

वेबसाइट खुलने के बाद यहां पर आपको आपके बिजिली कनेक्शन का एकाउंट नंबर डालना होता है जो 12 अंको का होता है एकाउंट नंबर डालने के बाद image Varification डालना है इतना करने के बाद सबमिट पर click कर दे आब आपका बिल ओपेन हो जाएगा ।

Uttar pradesh bijli bill kaise check kare

स्टेप 3. 

Submit करते ही आपके पास आपका बिल आ जायेगा जिसमे कुछ डिटेल होती है जैसे आपका कितना बिल है और यह किसके नाम पर कनेक्शन है साथ ही यह भी लिखा रहता है कि आपको बिल कब तक जमा कर देना है और यदि आपने बिल नही दिया तो आपके बिजिली कब कटेगा इसका भी तारिख दिया रहता है लेकिन ऐसा हमारे उत्तर प्रदेश में नही होता कि किसी का बिल न जमा होने पर कनेक्शन काट दिया जाए लेकिन यदि आप ज्यादा दिनों तक बिल नही जमा करते है तब ऐसा हो सकता है

बिजिली बिल चेक



स्टेप 4 .  View print bill 

View print bill पर क्लिक करके आप अपने बिजिली कनेक्शन संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे आपका कितने वाट का कनेक्शन है पुरानी जमा की गई राशि को भी आप इसमें देख सकते है ऐसे ही बहुत सारी जानकारी आपको इस बिल में देखने को मिलती है 
Uttar pradesh bijli bill

यह आपका उत्तर प्रदेश का बिजली का बिल है जो आपके बिजिली कनेक्शन से संबंधित सभी जानकारी आपको मिल जाएगी  तो चलिए अब जानते है अर्बन अथवा शहरी लोग अपना उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे 



उत्तर प्रदेश Urban  ( शहरी ) बिजिली बिल चेक कैसे करें 

उत्तर प्रदेश अर्बन बिजिली बिल चेक करने के हमें ठीक उसी तरह काम करना होगा जैसे हमने ग्रामीण क्षेत्रो का बिजिली का बिल देखा था यह पर आपको एक नई वेबसाइट को ओपन करना होता है अब आपने इन्टरनेट ब्राउज़र को ओपन करले ले चलिए  इसे समझते है 

स्टेप 1 . सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में www.uppclonline.com को सर्च करें और वेबसाइट को ओपन करले  लेकिन आपको यह समझने में परेसानी होगी की आप आपना बिल देखने के लिए किस पेज को खोले इसलिए आपको हम लिंक के माध्यम से उस पेज पर डायरेक्ट ले जाएंगे जहा से आप आपना बिजिली का बिल देख पायेंगे पेज पर जाने के लिए यह क्लिक करे  क्लिक करते ही आपको यह एक पेज देखेगा जिससे आप बिजली बिल देख पायेंगे 


स्टेप 2 .
अब आपको अपना बिजिली का बिल 2 चीजो की मदत से देख सकते है पहला है आपका बिजिली अकाउंट नंबर और दूसरा आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर जो आपके बिजिली कनेक्शन में लगा हो यदि आप अकाउंट नंबर से देखना चाहते है अकाउंट नंबर डालने के बाद निचे आपको एक इमेज में दिए गए अंको को डालने के बाद View पर क्लिक करना होगा 




स्टेप 3.

जैसे ही आप View पर क्लिक करते है आपके सामने आपका बिल खुल जाता है इसमें आपको नाम जिसके नाम से यह बिल कनेक्शन है और साथ ही आपका कितना बिल है यह सब आप देख सकते है लेकिन यदि आप अपने कनेक्शन से सम्बंधित सारी जानकारी चाहते है  View Bill पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है अब तक तो आप समझ ही गए होंगे की उत्तर प्रदेश बिजिली बिल कैसे चेक किया जाता है यदि आप एक सरल तरीके  से जानना चाहते है की बिजिली का बिल कैसे चेक किया जाता है हम उसके भी बारे में बात कर लेते है .


इस तरीके को हमने इसलिए पहले नहीं बताया क्योंकि यह बिल देखने का तरीका आसान तो है लेकिन सभी के पास Paytm और phonepe एप्लीकेशन नहीं होता है इसलिए उस तरीके के बारे में हमने सबसे पहले बताया है 

चलिए जानते है Paytm की मदत से बिजिली बिल कैसे चेक करते है 




मोबाइल Paytm की मदत से बिजिली बिल कैसे चेक करते है ?

 यह पर भी अपना बिजिली का बिल देखने के लिए आपको अपने बिजिली कनेक्शन का अकाउंट नंबर पता होना चाहिए सबसे पहले हम Paytm के माध्यम से अपने बिजिली बिल को चेक करते है 


Paytm App से बिजिली का बिल चेक करने का तरीका 

स्टेप 1  

सबसे पहले आपको अपना Paytm को ओपन करना होगा यह पर आपको Recharge And Bill  payment को खोजना है जब आप यहां आ जाते जाते है तब आप देखेगे  की आपको Electricity बिल का option दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है

 
Paytm से बिजिली का बिल कैसे चेक कर

 स्टेप 2  

उस  पर क्लिक करने के बाद electricity Bill payment का पेज दिखाई देगा जहा से आप बिल को देख और बिल का जमा भी कर सकते है इसके बाद आपको यहा पर आपको अपना राज्य को सेलेक्ट करना है और Select Board में बिजिली को सप्लाई करने वाली कम्पनी पर क्लिक करना है जो भी आपके यहाँ बिजिली supply करता हो 

स्टेप 3  

अब  District / Type का पेज दिखाई देगा इसमें आपको यह देखना है की आपका बिजिली कनेक्शन prepaid Meter है या Rural ( ग्रामीण ) या urban जो भी हो आप उसे सेलेक्ट करें

 स्टेप 4 

  इतना करने के बाद एक नए पेज के साथ ओपन होगा और यहा पर आपको अपने बिजिली कनेक्शन का अकाउंट नंबर डालने के लिए कहता है 

 स्टेप 5 

जैसे ही आप अकाउंट नंबर डालते है आपका बिल आपके सामने खुल कर आ जाता है इसमें आपको जिस ब्यक्ति के नाम यह बिजिली कनेक्शन है और आपका बिल कितना है यह पर आपको दिखाई देगा यदि आप चाहे तो यही से आप अपने बिल को जमा भी कर सकते Pay पर क्लिक करके आपअपने मोबाइल से बिजिली बिल का भुगतान आसानी से कर सकते है .

अब तक तो आप समझ ही गए होंगे की ऑनलाइन बिजिली का बिल कैसे चेक करे साथ ही हमने मोबाइल से Paytm के माध्यम से बिजिली का बिल कैसे चेक करते है ये भी बताया 

इसे भी पढ़े :







Conclusion : 

आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से यह जाना की उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे कैसे चेक करे साथ ही हमने यह भी जाना की की ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से बिजिली का बिल कैसे चेक करे यह भी जाना यदि आज की पोस्ट उत्तर प्रदेश बिजिली बिल कैसे चेअक करे इस पोस्ट से सम्बंधित आपके कोई सवाल है आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है हम आपके सवालो के जवाब के जवाब जरूर देंगे हमरी वेब्ब्सिते www.technicradar .com में आने के लिए आपिका धन्यवाद .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ