Blog se paise kaise kamaye | blog से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके

Blog se paise kaise kmaye
blog se paise kaise kamaye


Blog और ब्लॉग्स्पॉट से पैसे कैसे कमाए ?

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके की इस कॉम्पटीशन की दुनिया मे आसानी से पैसे कमाना बहुत ही मुश्किल हो गया है इससे भी ज्यादा मुश्किल है नौकरी पाना ऐसे में लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके की तरफ बढ़ रहे है और यह एक सही रास्ता भी आज दुनिया मे करोडो लोग है जो ऑनलाइन पैसे कमा रहे है इसमे अधिकतर लोग ब्लॉग से पैसे कमा रहे साथ ही blog (blogspot ) से पैसे कमाना आसान भी होता है लेकिन किसी भी काम मे हमे टाइम और मेहनत दोनो देना पड़ता तभी आप blog से पैसे कमा सकते है आज हम इसी टॉपिक ब्लॉग blospot se pais kaise kmaye इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे चलिए आपको blog से पैसे कमाने के बारे में बताते है ।

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाये ये जानने से पहले आपको यह समझना पड़ेगा कि blog या blogspot क्या होता है 

ब्लॉग और ब्लॉग्स्पॉट क्या है 

ब्लॉग और ब्लॉग्स्पॉट में ज्यादातर तो नही है लेकिन हम आपको बताएंगे कि इन दोनों में क्या अंतर होता है चलिए सबसे पहले जानते है ब्लॉग क्या है

ब्लॉग क्या है 

ब्लॉग एक ऐसा प्लेटफार्म या वेबसाइट होता है जहाँ पर कोई व्यक्ति अपनी पर्सोनल या प्राइवेट जानकारी को ब्लॉग के माद्यम से लोगो के सामने रखता है जिसे हम वेबसाइट भी कहते है ब्लॉग में हम लोगो को लिख कर या वीडियो के माध्यम से लोगो को जानकारी प्रदान करते है जैसे कोई किताब होती है ठीक उसी तरह ब्लॉग अथवा वेबसाइट को हम ऑनलाइन किताब भी कह सकते है 

ब्लॉग कई तरह के होते है यह निर्भर करता है कि कौन क्या जानकारी अपने ब्लॉग वेबसाइट पर दे रहा है आप ब्लॉग में लिखकर कर , वीडियो के माध्यम से , इमेज के माध्यम से किसी भी तरह की जानकारी आप लोगो के साथ बात सकते है इसे ही हम ब्लॉग कहते है ।

इस जानकारी को प्रदान करने वाले को ब्लॉगर कहते है एक ब्लॉगर ही enternet पर जानकारी को उपलब्ध कराने का काम करता है चाहे आप इसे गूगल से प्राप्त करे या फिर कही और से जब कोई ब्लॉगर कोई पोस्ट लिखता है अपने ब्लॉग वेबसाइट पर तब गूगल का काम होता है कि जब कोई भी व्यक्ति गूगल में कोई चीज या जानकारी लेने चाहता है वह आपकी blog website में दिए गए जानकारी को लोगो को दिखाए जिससे वह व्यक्ति आपके वेबसाइट पर आता है । 

चलिए जानते है blogspot क्या होता है 


ब्लॉग्स्पॉट क्या है

Blogger गूगल की तरफ से दिया जाने वाला एक फ्री प्लेटफार्म है जो हमे अपनी ब्लॉग वेबसाइट बनाने में मदत करता है जब हम blogger पर अपना ब्लॉग वेबसाइट बनाते है तब blogger ही हमे एक फ्री ब्लॉग्स्पॉट डोमेन प्रोवाइड करता है जो हमारी वेबसाइट का नाम होता है जिसे हम ब्लॉग्स्पॉट कहते है ।

यदि आप फ्री में ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते हों तो आप ब्लॉगर में बना सकते है यदि आप बिना पैसे खर्च किये हुए अपनी एक ब्लॉग सुरु करना चाहते है आपके लिए ब्लॉगर ही बेस्ट रहेगा ।

आज जितने भी लोग ब्लॉगिंग कर रहे है वह सभी ने bloggspot से ही सुरु किया है और पैसा आ जाने के बाद wordpress पर चले जाते है 

वर्डप्रेस पर जाने पर एक ब्लॉगर की jurney आसान हो जाता है लेकिन यहां पर आपको एक Domain और एक होस्टिंग खरीदनी पड़ती है अगर आप पैसे लगा सकते है तो तब आप wordpress पर जा सकते है यह आपके लिए बेस्ट रहेगा ।

चलिए अब जानते है blog या Blogspot से पैसे कैसे कमाये ।


Blog se paise kaise kmaye


Blog से पैसे कमाने के बहुत तरिके है और जब आप एक सफल blog बना लेते है तो आपके पास बहुत सारे रास्ते होते है ब्लॉग से पैसे कमाने के आज हम उन्ही सभी तरिको के बारे में आपको बताएंगे कि blog से पैसे कैसे कमाये ब्लॉग से पैसे कमाने के सभी तरिको को हम स्टेप बाई स्टेप समझेंगे 

  • गूगल एडसेंस से पैसे कमाये                                    
  • Affiliate मार्केटिंग से पैसे कमाये                          
  • स्पोंसर्ड पोस्ट से पैसे कामये।                                    
  • गेस्ट पोस्टिंग से पैसे कमाए                                     
  • बैकलिंक से पैसे कामए                                       
  • अपने प्रोडक्ट या कंपनी की प्रमोशन 

चलिए हम सभी तरीको को जानते है कैसे इनका प्रयोग करके आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते है ।

गूगल Adsence से पैसे कमाये 

किसी भी ब्लॉगर की jurney का पैसे कमाने  का सबसे पहला जरिया होता है गूगल एडसेंस की Add को अपनी ब्लॉग वेबसाइट में लगाना क्योंकि यहां पर आपको आसानी से पैसे कमाने का मौका मिलता है गूगल Adsence की अप्रूवल सभी ब्लॉगर का एक सपना होता है लेकिन गूगल की ऐड को अपनी वेबसाइट को चलाने। से पहले आपको कुछ नियमो का पालन करना होता है तभी गूगल एडसेंस की ऐड आपके वेबसाइट पर आता है

गूगल एडसेंस की ऐड लगाकर बहुत सारे ब्लॉगर लाखो रुपये कमाते है शायद आपने ये पहले ही सुना होगा तभी आज आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है 

यह बिल्कुल सही है कि बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग से पैसे कमा रहे है और बहुत सारे ऐसे भी ब्लॉगर है जो महीने के कई लाख रुपये सिर्फ ब्लॉगिंग और से कमा रहे है ।

यदि आप भी गूगल एडसेंस के माध्यम से पैसे कमाने की सोच रहे है तो आप एक ब्लॉग सुरु कर सकते हैं 

ब्लॉग्गिंग की jurney आसान तो नही होती लेकिन यदि आप इस काम को सुरु करते है तो 1 साल का समय और अपने ब्लॉग पर काम करना होगा  तभी आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते हैं ।


Affiliate मार्केटिंग से पैसे कमाए 

Affiliate मार्केटिंग एक ऐसा ब्लॉग से पैसे कमाने का जरिया है जहाँ पर आप किसी प्रोडक्ट के बारे में अपने वेबसाइट के माध्यम से लोगो को बताते है और उन्हें उस प्रोडक्ट को खरिदने के लिए कहते है यदि कोई भी व्यक्ति आपके बातये गए प्रोडक्ट को आपके वेबसाइट में दिए गए लिंक के माध्यम से उसे खरीदता है उस प्रोडक्ट के बिक जाने पर आपको कमीशन मिलता है ।

Affiliate मार्केटिंग करके आप अपने Blogspot अथवा ब्लॉग से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है Affiliate मार्केटिंग करके बहुत सारे लोग पैसा कमा रहे है जितने ही ज्यादा आपके वेबसाइट पर लोग आते है उतनी ही ज्यादा आप पैसे कमा पाओगे

Bloog पर Affilitae मार्केटिंग करने के लिए लिए आपको बहुत कंपनियां मिल जाएंगी जैसे - अमेज़न Affiiliate ,  flipkart affiliate , ऐसी ही बहुत सारी कम्पनी  है जो Affiliate marketing करती है आप उन्हें कांटेक्ट करके उनके Affiliate प्रोग्राम से जुड़ सकते है ।

अब तो आप समझ ही गये होंगे कि blog से पैसे कैसे कामये जाते है चलिए और तरिको को बारे में जानते है 

स्पोंसर्ड पोस्ट से पैसे कमाए  

Sposerd post करके भी ब्लॉग से पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है लेकिन इसके लिए आपका ब्लॉग वेबसाइट की ट्रैफिक ज्यादा होनी चाहिए साथ ही आपकी डोमेन की athority भी अच्छी होनी चाहिए तभी आपके पास स्पोंसर्ड पोस्ट करने वाले आपको कांटेक्ट करते है जितनी ज्यादा ट्रैफिक और अथॉरिटी होती है आप उतने ही ज्यादा पैसे ले सकते है जो भी आपके वेबसाइट पर कोई स्पोंसर्ड पोस्ट करना चाहता है 

क्या आपको पता है कि स्पोंसर्ड पोस्ट क्या होता है चलिए जानते है स्पोंसर्ड पोस्ट का मतलब होता है आप किसी ऐसे प्रोडक्ट या कम्पनी के बारे में लिखते जो आपको पैसे दे रहा है यहां पर स्पोंसर्ड पोस्टिंग करने वाला कहता है कि हम आपको पैसा देंगे आप हमारे प्रोडक्ट के बारे में और इसकी अच्छाइयों को लोगो को बताए जिससे हमारी बिक्री होगी 

ऐसे ही बहुत सारे लोग आपसे कांटेक्ट करते है स्पोंसर्ड पोस्ट के लिए जिससे आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है

बैकलिंक से पैसे कामये 



ब्लॉग पर बैकलिंक से पैसे कैसे कामये जाते है इससे पहले हम जानते backlink क्या होता है तभी आप समझ पाएंगे कि बैकलिंक से पैसे कैसे कामये जाते है 

Backlink का  मतलब होता है कि आप किसी दुसरे ब्लॉगर को किसी पोस्ट के जरिये उसके ब्लॉग या ब्लॉग के पोस्ट को बैकलिंक देना होता है यानी उसके ब्लॉग वेबसाइट की लिंक अपने किसी पोस्ट में लिंक करना जिससे जब कोई उस लिंक पर क्लिक करता है तब वह उसके वेबसाइट पर जाए जिससे उसकी वेबसाइट पर ट्रैफिक जाए चलिए अब जानते है इसे ही हम backlinking कहते है अब शायद मुझे बताने की जरूरत नही है कि बैकलिंक से पैसे कैसे कमाये जाते है 

नही समझ पाए तो चलिए जानते है जब भी आप एक नई ब्लॉग वेबसाइट बनाते है तो आपको ऐसी वेबसाइट से लिंक की जरूरत होती है जो आपको ट्रैफिक दिला सके नाइ वेबसाइट में ट्रैफिक लाने का यही एक जरिया होता है कि आपकी वेबसाइट जल्दी से सर्च रैंकिंग में आये इसके लिए सभी सभी ब्लॉगर हमेसा बैकलिंक बनाते रहते है 

बैकलिंक की जरूरत सभी वेबसाइट को होती है चाहे वह नई हो या पुरानी  moz seo के अनुसार एक backling किसी सर्च इंजन को यह बताता है कि यह जिस वेबसाइट का लिंक है इसे किसी अच्छी वेबसाइट से लिंक मिला है इसे भी रैंक करो backlink से आपका डोमेन स्कोर भी बढ़ता है जो एक वेबसाइट के लिए अच्छी बात है । 

जब कोई भी वेबसाइट किसी को लिंक देती है तब वह उस वेबसाइट के मालिक से पैसा लेती है इसी तरह हम बैकलिंक से पैसा कमा सकते है ।


Product अथवा कम्पनी की प्रोमोशन से ब्लॉग से पैसे कमाये 

आज की इस इंटरनेट की दुनिया मे बिना ऑनलाइन या वेबसाइट के अपनी प्रोडक्ट और अपनी जानकारी लोगो तक पहुचाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है ।

ऐसे में हमे जरूरत होती है ऑनलाइन मार्केटिंग और प्रमोशन की जिससे आपका प्रोडक्ट और जानकारी लोगो तक आसानी से पहुचा सकते है यदि आप ऑनलाइन वेबसाइट या blog के माध्यम से अपनी प्रोडक्ट की जानकारी लोगो को देते है यह आपके बिज़नेस को 10 गुना तक ज्यादा स्पीड देता है और साथ हो आपको कही जाने की जरूरी भी नही होती सबकुछ ऑनलाइन हो जाता है ।

मेरे अनुसार यदि आपका कोई बिजनेस है तो आप उसे ऑनलाइन जरूर प्रमोट करें 

अपने प्रोडक्ट को प्रोमशन के लिए आपको एक  ब्लॉग वेबसाइट बनाना पड़ता है जिसमे आपको अपने प्रोडक्ट की जानकारी लोगो को देना होता है जिसे वह आपके प्रोडक्ट या दिए गए जानकारी से इट्रेक्ट होकर एक्शन लेता है इस तरह आप ऑनलाइन ब्लॉग अथवा ब्लॉग्स्पॉट से पैसे कमा सकते है ।








पोस्ट का निष्कर्ष :

आज की post में  हमने जाना कि ब्लॉग से पैसे कमाये और साथ ही जाना कि ब्लॉग और ब्लॉगस्पॉट में क्या अंतर होता है और ब्लॉग्स्पॉट अथवा ब्लॉग से पैसे कैसे कामये जाते है यदि इस post से सम्बन्धीत आपके कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूूूछ
सकते है हमारी वेबसाइट www.technicradar.com में आने के लिये आपका धन्यवाद ।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. आपने अपने आर्टिकल ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए बहुत अच्छा लिखा मैने बहुत कुछ सीखा है आपके आर्टिकल से आप इसी तरह आर्टिकल लिखते रहिए और जानकारी देते रहिएInstagram se paise kaise kamaye

    जवाब देंहटाएं

अपनी राय यहा लिखें 👇