![]() |
Mobile ka lock kaise tode |
Mobile ka lock kaise tode
आज हम बात करने वाले है की Android Mobile Phone Ka Lock Kaise Tode
Mobile हमारी जिंदगी एक खास हिस्सा हो गया है हमारा मोबाइल हमारी जिंदगी के बारे में हमसे ज्यादा ही जानता है इसीलिए हम अपने Mobile phone हमेसा Lock रखते है जिससे हमारी सारी जानकारी हमारे मोबाइल में सुरक्षित रहे ,ऐसे में हम अपने मोबाइल में कई प्रकार के Lock लगते है ,Patten Lock , Pin Lock ,Face Lock है जिससे की हमारी जानकारी किसी अन्य के हाथ न चली जाये।
ऐसे में कभी - कभी हमें मुश्किलों का भी सामन करना पड़ जाता है। जैसे की हम अपने मोबाइल में लगाए Lock को भूल जाते है ,तब बात आती है की हम अपने Mobile ka lock kaise tode चाहे वह pattern lock हो Pin lock kaise tode की बात हो
मोबाइल का lock तोडना तोडना बहुत ही आसान है लेकिन इसमें कुछ सावधनिया भी बरतनी पड़ती है नहीं तो आपका मोबाइल Dead होने का भी खतरा रहता है। इस Method से आप किसी भी तरह के Lock को तोड़ सकते है ,चाहे वह pattern Lock todne ka tareka या फिर Pin Lock Todne ka tareka ,
इसी तरीके से आप Jio Phone ka Lock tode
Lock mobile Phone ka lock kaise tode Phone ke Lock todne के तरीके
मोबाइल का तोड़ने के कई तरीके है जैसे जैसे मोबाइल का विकास हो रहा है ऐसे में कंपनिया मोबाइल को और ज्यादा अपडेट करती जा रही है ऐसे में आपके मोबाइल के सुरक्षा को लेकर भी काफी आगे है और यह काफी सुरक्षित भी है इसलिए इन दिनों मोबाइल की सुरक्षा कोड को तोडना कठिन हो गया आज हम आपको उन सभी तरीको के बारे में बतायेंगे जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल का लॉक तोड़ पायेंगे .
1. Wipe Data / Factory Reset से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े
इस तरीके से आप अपना का लॉक आसानी से तोड़े सकते है ,लेकिन ध्यान देने वाली बाद यह है की आप अपने मोबाइल में जितना भी डाटा , Contact , Photos , Videos और जितने भी डाटा आपके मोबइल में सेव है सभी delite हो जायेगा, लेकिन जो भी Data आपके External Memory card में होगा वह नहि Delite होगा।
तो चलिए हम Step By Step इसे करते है , सभी स्टेप को ध्यान से करें।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को Swich off करना होगा।
- मोबइल के Switch Off ऑफ होने के बाद Volume + बटन और Power बटन को एक साथ दबाये जब तक Android Recovery मोड आ नहीं जाता
ध्यान रहे जिन मोबाइल फ़ोन में Home Button हो उनमे Volume + और Power बटन और Home Button को एक साथ दबा कर देखे हो जायेगा।
![]() |
Mobile ka lock kaise tode |
- इतना करते ही आपके सामने कुछ इस तरह से मोबाइल On होगा जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है यदि ऐसा नहीं होता तो परेशान होने की कोई बात नहीं है आप प्रयास करते रहे हो जाएगा ,
![]() |
Mobile ka lock kaise tode |
अब यह पर आपके मोबाइल का टच काम नहीं करेगा इसके लिए आपको बटन का सहारा लेना पडेगा।
volume + की बटन और Volume - की बटन ऊपर निचे करने के लिए और power की बटन Ok करने के लिए यह काम करेगी।
- ओके करते ही आपके सामने बहुत सरे No - No के option आ जाते है आपको इन पर कुछ नहीं करना थोड़ा स्क्रीन में निचे की तरफ एके देखेंगे तो आपको Yes Delete All User Data का option दिखाई देगा आपको इस पर लेकर आपको Ok करना होगा।
![]() |
- अब आपके फ़ोन fomate होने लगेगा जैसे ही Formating Complete होती system फिर से recovery Mode में चला जायेगा
- अब आपको Reboot System now पर Ok कर देना है
- इस Process में mobile को 5 मिनट लग सकते है .
- Formate होने के बाद आप देखेंगे की आपका मोबाइल का lock खुल गया है , यह जैसे एक नए मोबाइल की तरह होगा
Android mobile ka lock kaise tode gmail से
- इस मेथेड में आपको अपने एड्रोइड Mobile में लगा Gmail id और Password आपको पता होना चाहिए
- अब आपको उस मोबाइल में तब तक गलत पासवर्ड डालते रहना है जब तक उस मोबाइल में Forget pasword का ऑप्शन आ जाए
- अब देखेंगे की आपके मोबाइल में आपकी gmail id enter करने के लिए कहेगा
- अपनी Gmail id और password ड़ाल कर कर नेक्स्ट पर Click करें अब आपका मोबाइल का Lock खुल जायेगा।
conclusion .
आशा करता हूँ की Mobile ka lock kaise tode यह आप समझ गए होंगे,और आपका मोबाइल का lock खुल गया होगा। आप इसी तरीके से किसी भी एंड्राइड मोबाइल का लॉक तोड़ सकते है। चाहे वह Jio Mobile Phone Ka lock todne की बात हो या Mi mobile ka Lock todna हो। अब तो आप समझ ही गए होंगे की Mobile ka lock kaise tode , यदि Mobile ka lock kaise tode सम्बंधित आपके कोई भी सवाल है तो आप comment करके पूछ सकते है ,हमारे website www.technicradar.com पर आने के लिए धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहा लिखें 👇