Youtube चैनल कैसे बनाये ?
यदि आप सोच रहे है एक "Youtube Chaanel Kaise Banaye "तो आप बिलकुल सही जगह आये है। मुझे पता है की आप जब एक बार Youtube Channel बनाने का निर्णय लेते है ,आपके दिमाग में बहुत सारे सवाल उठते है। और यह आपके दिमाग पर भारी पड़ने लगता है।
यदि आप सोच रहे है एक "Youtube Chaanel Kaise Banaye "तो आप बिलकुल सही जगह आये है। मुझे पता है की आप जब एक बार Youtube Channel बनाने का निर्णय लेते है ,आपके दिमाग में बहुत सारे सवाल उठते है। और यह आपके दिमाग पर भारी पड़ने लगता है।
- Youtube par Channel कैसे बनाये
- मेरा Youtube Channel किस बारे में होगा
- Youtuber बनने के लिए मुझे क्या चाहिए
- youtube के शुरुआती दिनों में मुझे क्या करना चाहिए,ऐसे ही बहुत सारे सवाल आपके मन में उठते होंगे
आज मै इन सभी सवालो के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से देने वाला हूँ इस पोस्ट में उन सभी सवाल के बारे में बताने वाला हूँ जो एक शुरुआती Youtuber को जानना जरूरी है। मुझे आशा है की यह लेख आपके शुरुआती Youtube Channel बनाने में आने वाली परेशानियों में यह आपका मार्गदर्शन करेगा। Youtube channel बनाने से पहले आपको इस बातो को जान लेना जरूरी है।
- आपके Youtube channel बनाने का उददेश्य क्या है।
सबसे पहले आपको यह Decide करना है की आप youtube चैनल किस Topic पर बनाना है। Youtube channel बनाने का कोई भी वजह हो सकती है
इसे आप अपनी मर्जी से चुन सकते है,यह जानना बहुत ही जरूरी है की आप अपना चैनल किस Topic पर बनाना चाहते है क्योकि आप की Topic पर ही आपको सारी video बनाना है ,
यह जानना बहुत ही आसान है की आपका टॉपिक क्या होना चाहिए
Topic वही होना चाहिए जिसमे आप बहुत अच्छे हो और लम्बे समय तक काम कर सके
जैसे - Technogy की जानकारी अगर आपको अच्छी है तो टेक्नोलॉजी से जुड़े आप चैनल बना सकते है या फिर कोई भी टॉपिक आप अपने According चुन सकते है
जैसे -
- Tech Videos
- Gamming
- Product Reviews
- Tutorials
- Vlogs
- Storytime Videos
- Storytime Videos
- Fashion
- Weight loss & Healthy Living
- Travel
मै इस टॉपिक में youtube channel शुरू करने के लिए सबसे जरूरी सामान्य बातो के बारे में बात कर रहा हूं। जिससे आप यूट्यूब की सामान्य बातो को अच्छे से जान सके।
अगर आप एक Buisness man है तो Youtube आपके Buisness को आगे बढ़ने में भी मदत करता है। इससे आप अपने उत्पादों के बारे में जानकारी लोगो तक आसानी से पंहुचा सकते है।
यदि आप सोच रहे है की Youtube वीडियो बनाने के लिए कौन से Equipment लेना पड़ेगा ,यह सोचना सही है ,यदि आपके पास Equipment खरीदने के लिए पैसा नहीं हैं तो आप आपने मोबाइल से भी इसकी शुरुआत कर सकते है ,यदि आप Equipment खरीदने के लिए पैसा है आपके पास तो जरूर खरीदे ,जैसे - camera ,Trypot ,laptop ,Mic
Youtube Channel कैसे banaye ?
अपना Youtube channel बनाने के लिए सबसे पहले आपको जरूरत होगी एक Gmail Account की यदि नहीं है तो Gmail Account बनाये
इसे हम Step by step समझते है
- सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone या computer के किसी भी Browser में Youtube की Website www.youtube.com को Open करना होगा
- Login Your youtube account.
Website ओपन होने के बाद sign in पर click करना है।
Sign in ,par Click करने के बाद यह आपसे आपकी Gmail Id डालने के लिए कहेगा, अगर आप इस ब्राउज़र में पहले से ही आपकी Gmail id है ।या फिर आपके पास 1 से ज्यादा Gmail id उस ब्राउज़र में है तो आपसे दोनों Gmail id दिखाई देगा आपको जिस Account अपना channel बनाना है उस जीमेल एकाउंट को क्लिक करके , Varify कर देना है ।
जैसे ही आप OK Button पर क्लिक करते है
अब आप अपने जीमेल से यूट्यूब में Login कर लिए है ।
2. Create youtube channel
Log in करने के बाद आपको स्क्रीन दायीं तरफ आपके जीमेल में लगी फ़ोटो पर क्लिक करना है ,
अब आपके सामने कई ऑप्शन खुल जाता है ,यह पर आप देखेंगे कि Your Channel का ऑप्शन है , अब इस पर आपको क्लिक कर देना है।
Your channel par click करने के बाद ,आपके सामने एक नया tap ,Open हो जाएगा यह पर आपको use a Business or other Name par क्लिक करना है ।
4. To create a new Channel, create a Brand Account.
Use business or other name पर क्लिक करने के बाद एक नया Tab खुल जायेगा अब आप इसमें अपने Youtube channel नाम देना होगा जो भी आप देना चाहे ,इसके बाद Create पर Click करें।
Use business or other name पर क्लिक करने के बाद एक नया Tab खुल जायेगा अब आप इसमें अपने Youtube channel नाम देना होगा जो भी आप देना चाहे ,इसके बाद Create पर Click करें।
5. Customize channel.
जैसे ही आप Create पर क्लिक पर क्लिक करते है आपका चैनल बन कर तैयार हो जाता है ।
अब बारी आती है अपने चैनल का Logo और चैनल में आर्ट लगाने की जिससे आपके चैनल देखने मे अच्छा लगे ।
6. Add channel Art.
Channel Art आपके चैनल को एक अच्छा लुक देता है । Art ,ऐसा सेट करें जो आपके चैनल के बारे देखते ही पता चले कि आपका चैनल किस टॉपिक पर है । Add channel Art पर क्लिक करके आप अपने चैनल की आर्ट को Add कर ले।
अब आपका Youtube channel ,बन कर तैयार हो गया हैं ।अब आप अपने वीडियो को अपने Youtube channel पर अपलोड कर सकते है ।
इसे भी पढ़े -
Conclusion :
मुझे आशा है कि आप ,समझ ही गये होंगे कि Apna Youtube channel kaise banaye, अगर आपके मन में कोई भी सवाल है ,Youtube पर channel बनाने को लेकर आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। इस पोस्ट ने आपकी मदत की हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ बाते जिससे उन भी जानकारी मिल सके , www.technicradar.com पर आने के लिए आपका धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहा लिखें 👇