Domain name क्या है | domain name in hindi ?
Domain name को (DNS or DOMAIN NAME SYSTEM ) भी कहते है
Domain name आपके Website का नाम होता है
domain Name एक तरह से यह आपके website का Address होता है की वह कहा पर स्थित है।
जिस प्रकार आपके दूकान या फिर आपके घर का Address होता है। उसी तरह आपके वेबसाइट का भी Address होता है ,जब भी आपको किसी ऐसे व्यक्ति को आप कही बुलाना चाहे तो वह आपका Address जाने बगैर वह उस अस्थान पर नहीं आ सकता।
domain Name एक तरह से यह आपके website का Address होता है की वह कहा पर स्थित है।
जिस प्रकार आपके दूकान या फिर आपके घर का Address होता है। उसी तरह आपके वेबसाइट का भी Address होता है ,जब भी आपको किसी ऐसे व्यक्ति को आप कही बुलाना चाहे तो वह आपका Address जाने बगैर वह उस अस्थान पर नहीं आ सकता।
उसी तरह हमें Internet पर भी जब हम ऑनलाइन Website बनाते है तो उसे Domain Name से Register करना होता है जिससे कोई भी व्यक्ति आपके Website तक आसानी से पहुंच सके।
हम किसी वेबसाइट को उसके domain name से ही पहचानते है।
जब हम कॉम्पुटर पर वेबसाइट को सर्च करते है तब कम्प्यूटर उस वेबसाइट के ip Address से Connect हो जाता है। Ip Address Domain Name का दुसरा भाग या ऐसा भी कह सकते है की Ip Address एक बड़े नंबरो की श्रृंखला जो बड़ा और कठिन होता है। जिसे मनुष्यो को याद करने में परेशानी होती है।
इस लिए हम Ip Address को ना याद करके domain name को याद करते है। जो एक आसान शब्दों या कुछ नंबरो से मिल से मिल कर बना हों सकता है। जैसे www.your domain name in hindi.com ,डोमेन नाम कुछ इस तरह होते है।
इस लिए हम Ip Address को ना याद करके domain name को याद करते है। जो एक आसान शब्दों या कुछ नंबरो से मिल से मिल कर बना हों सकता है। जैसे www.your domain name in hindi.com ,डोमेन नाम कुछ इस तरह होते है।
www . = इसका मतलब होता है World Wide web
Your domain name = यह पार्ट आप आपने Buisness का नाम देने के लिए करते है
com,net, in,org.gov = यह पार्ट आपके वेबसाइट का एक्सटेंशन होता है। यह दर्शाता है किन आपकी वेबसाइट किस कटेगरी में आते है , जैसे। .Com का prayog कॉमर्सियल buiseness में किया जाता है
gov. का प्रयोग governmet करती है। जब भी आप domain नाम को register करें तो एक्सटेंशन आप अपने According Register करें
जब भी आप Domain Name register करें Extention ऐसा हो की वह आपके Website को देखते ही लगना चाहिए की यह website किस पर आधारित है
Computer Ip एड्रेस का प्रयोग करता है और हम डोमेन नाम का जो हमारे समझने में आसान होता है।
जब भी आप किसी Domain Name का प्रयोग करना चाहे तो सबसे पहले उसे रजिस्टर करना पड़ता है। अगर पहले से ही वह Domain Name किसी ने Register कर लिया है तो आप उस Domain Name को और कोई Register नहीं कर सकता।
क्यों की domain Name में Ip Address जुड़ा होता है। एक Domain Name में एक ही Ip Address काम करता है। ऐसा इसलिए है की एक ही Address पर 2 website होंगी तो जब भी हम किसी website पर जाना चाहेंगे तो सर्च Engine यह नहीं समझ पायेगा की उसे किस वेबसाइट पर जाना है।
क्यों की domain Name में Ip Address जुड़ा होता है। एक Domain Name में एक ही Ip Address काम करता है। ऐसा इसलिए है की एक ही Address पर 2 website होंगी तो जब भी हम किसी website पर जाना चाहेंगे तो सर्च Engine यह नहीं समझ पायेगा की उसे किस वेबसाइट पर जाना है।
Domain Name कितने प्रकार होते है | Types Of domain name in hindi, ?
मुख्या रूप से 5 तरह के डोमेन नाम है।इन सभी को हम Step -by समझेंगे
1 . TLD (Top -Lavel domain )
Top Lavel Domains वे Domain होते है जिनको इंटरनेट पर इन्हे सबसे ज्यादा मान्यता दी जाती है ,और इन्हे हम ज्यादा पसंद भी करते है आम तौर पर हम इन्हे TLD के रूप में जानते है।
अभी हाल ही में ICANN (Internet Corporation For Assigned Name And Number ) ने नए TLD रजिस्ट्रेशन को मान्यता दी जिससे कम्पनिया और कोई व्यक्ति।एक से अधिक अलग -अलग TLD को रजिस्टर कर सके आज के समय में हजारो से भी ज्यादा Top - Lavel domains उपलब्ध है।
यह पर हमने कुछ TOP LAVEL Domain की लिस्ट दिया है।
अभी हाल ही में ICANN (Internet Corporation For Assigned Name And Number ) ने नए TLD रजिस्ट्रेशन को मान्यता दी जिससे कम्पनिया और कोई व्यक्ति।एक से अधिक अलग -अलग TLD को रजिस्टर कर सके आज के समय में हजारो से भी ज्यादा Top - Lavel domains उपलब्ध है।
यह पर हमने कुछ TOP LAVEL Domain की लिस्ट दिया है।
- .com
- .website
- .net
- .co
- .org
- .host
- .info
- .club
- .site
- .me
- .space
- .online
ध्यांन रहे की आप जब भी एक Top- Lavel Domains को Register करें तो यह जरूर समझ ले की क्या वह Domain Name आपके Buisness के लिए सही है। क्यों की आपका Domain Name आपकी website की जान है। आप जल्दबाजी में कोई ऐसा Domain कोई ऐसा Domain name न Regisrer करें जो आपके काम को न दर्शाता हो।
जैसे - education Center है तो आप। .edu को चुन सकते है। अगर कही आप .com से register करते है तो यह आप[के Buisness से बिलकुल अलग हो जाता है। इसलिए Domain रेजीस्टर करते समय सही Extention को चुने और अच्छी तरीके से Recerch करले।
2 . Country Code Top Lavel Domains (ccTLD)
जैसा की देखने अपर ही पता चल जाता है की इस तरह के Domain Name Country Code के मुताबिक होता है
किसी Country Code के Domain Name को वही Use कर सकता है ,जो व्यक्ति उस Country में रहता है।
जैसे - आप India से है तो आप। in का प्रयोग कर सकते है
आपकी जानकारी के लिए कुछ Countey के Extention नीचे दिए गए है
- .in India
- .us united state
- .cn china
- .ru russia
- .br brazil
3. Generic Top-level domains
Genric top lavel domains (GTLDs) के Domains और सभी domain Name किसी पर्टिकुलर काम को संदर्भित करते है जैसे।, milatry में। mil Extention का और Education में। edu Extention का उपयोग किय जाता है।
4. Second -Level Domains
इस तरह के domains को Top -level domains की द्वितीय श्रेणी में रखा जाता है। ऐसा नहीं है की इनका महत्वा काम है सभी डोमेन्स अपनी जगह पर अच्छे है इसीलिए इनको कई cotegory में बांटा गया है।
ये ,domains कुछ इस तरह है।
➥ . co.uk यूनाइटेड किंगडम की कम्पनिया इस तरह के Domain का इस्तेमाल करती है ;
➥ . gov .uk इसका उपयोग यूनाइटेड किंगडम की सरकारी एजेंसिया करती है ;
➥ .go.au इस तरह की Domains का उपयोग ऑस्ट्रेलिया में सरकारी कामो में लाया जाता है ;
5. Third Level Domains
Third Level Domain name ,Top Level Domain name के तीसरे श्रेणी में आता है ये आपने आप में पूर्ण Domain name नहीं होता। यह केवल एक doamin name का हिस्सा है , ये इस तरह होता है ,
www इस Third Level domain जैसे , www.Technicradar.com
Third Level domain के बिना भी आपकी वेबसाइट काम करेगी , जैसे - Technicradar.com
इनका प्रयोग कुछ समय तक जरूरी था अब नहीं है।
Best Domain Name Provider in India ,.
1. Godaddy
2. Google domains
3. Hostgator
4. Bigrock
5. Bluehost
6. Reseller club
7. ZNetLive
8. Net4india
सभी domain Name के registration price Offer या Extention पर अलग होता है इसलिए यह बताना मुश्किल हो जाता है की कोण domain provider की Domain Name Registration Price कितना है ,इसके लिए आपको Domain Provider की Website पर जाकर देखना होगा ,सामान्यता डोमेन। . com extention लगभग Price =800 से 900 रूपये तक होती है अगर आप एक साल के लिए रेजिट्रेशन करते है।
मुझे पूर्ण विश्वाश है Domain name kya hai ,domain Name कितने प्रकार के होते है यह सारी जानकारी आपको हो गई है। मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए कारगार साबित होगी। जब भी आप website के लिए Domain Name को रेजिट्रेशन करेंगे। www.technicradar .com पर आने के लिए धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहा लिखें 👇